जिला सक्ती के राजस्व न्यायालय में 26जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर S.D.M. रैना जमील मैडम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं थाना में रूपक शर्मा टीआई, के द्वारा ,एसडीओपीडी पुलिस कार्यालय में,तसलीम आरिफ के द्वारा ,एवं जनपद पंचायत में, न्यायालय परिसर में, नगरपालिका में,कृषि विभाग में सभी जगह बड़े शान से तिरंगा झंडा फहराया गया।
S.D.M. रैना जमील अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय सक्ती
एडिजे श्रीमती गीता नेवारे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया
बड़े शान से लहराया तिरंगा राजस्व न्यायालय जनपद में ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
एंकर सभी कार्यालयों में बड़े शान से लहराया तिरंगा राजस्व कार्यालय जनपद न्यायालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व राजस्व कार्यालय में एसडीएम रैना जमील के द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर ध्वजारोहण किया गया
S.D.M. रैना जमील मैडम जी ने तिरंगा झंडा को सलामी दिया
वहीं जनपद कार्यालय में जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया थाना में प्रभारी रूपक शर्मा एसडीओपी कार्यालय मोहम्मद तसलीम आरिफ नगर पालिका में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण गहलोत कृषि विभाग आर एल पटेल सभी अपने-अपने कार्यालयों में महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया न्यायालय परिसर में सभी न्यायाधीशों अधिवक्ता के द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर एडीजे श्रीमती गीता नेवारे के व्दारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के अवसर पर पुलिस टीम के द्वारा न्यायालय परिसर मे सलामी दी गई इस अवसर पर रैना जमील सहित सभी के द्वारा विचार प्रकट करते हुए कहा की हर नागरिक को अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और बाहरी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए हमारे शहीदों ने जो बलिदान देकर देश में स्वतंत्रता लाई है उन शहीदों को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर हमें चलना चाहिए और देश को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें
Leave a Reply