थाना प्रभारी (टीआई)विनोद मंडावी सर ने 26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश वाशियो को शुभकामनाएं दिया
जिला शक्ति,
पुलिस थाना मालखरोदा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर थाना प्रभारी (टीआई) विनोद मंडावी सर के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया इस शुभ अवसर पर , थाना प्रभारी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया एवं सभी का उज्जवल भविष्य की कामना किया साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया।
और आगे बताया कि सभी को कानून संबंधी जानकारी लेना चाहिए, कुछ अपराध होता है तो थाना को तुरंत सूचना दें ताकि हम मदद कर सके कार्यवाही कर सकें एवं टीआई सहित ,उप निरीक्षक आर एल टोंडे), एस सी चौहान), सहायक उपनिरीक्षक वर्मा सहित, आरक्षकगण, मिलकर तिरंगा झंडा को सलामी दिया वही मालखरौदा न्यायालय परिसर में न्यायधीश के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें न्यायालय के अधिवक्ता डॉ. नैन अजगललै नोटरी ऑफिसर एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव), अधिवक्ता पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक प्रवक्ता आदि अधिवक्ता उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस मनाया गया
एवं अमर शहीदों को याद किया महापुरुषों को नमन किया एवं तहसील कार्यालय मालखरोदा के तहसीलदार संजय मींज एवं नायब तहसीलदार अनुराग भट्ट द्वारा झंडा फहराया गया एवं सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दिए जिसमें तहसील कार्यालय के अधिवक्ता ,बाबू, स्टाफगण, ऑपरेटर , उपस्थित होकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया
एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरोदा में बीएमओ डॉ रविंद्र सिदार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में तिरंगा झंडा फहराया गया जहां समस्त डॉक्टर नर्स स्टाफ उपस्थित होकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को बड़े शान से मनाया गया
एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालखरौदा में एच एल भारती प्राचार्य के नेतृत्व में एवं मुख्य अतिथि जिला सरपंच संघ अध्यक्ष माननीय जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस वृंदालाल धीवर जी के द्वारा शाला प्रांगण में झंडा फहराया गया
एवं विकास खंड शिक्षा कार्यालय मालखरोदा में बिओ सर,एबीओ पुष्पा दिवाकर मैडम जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सभी स्टाफगण उपस्थित होकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया
मालखरौदा वेदराम कॉलेज में भी प्राचार्य के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया बड़ी हर्षोल्लास के साथ,और
साथ ही ग्रामीण बैंक ,इंडियन बैंक मालखरोदा, वंदे मातरम विद्यालय में, संत थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में अन्य सभी जगह पर 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व को बड़े शान से हर्षोल्लास के साथ तिरंगा झंडा फहराया गयाऔर तिरंगा झंडा को सलामी दिया गया,इस दिन अमर शहीदों को याद किया
महापुरुषों को नमन किया।,
Leave a Reply