जनपद पंचायत मालखरौदा के उपाध्यक्ष लम्बोदर चंद्रा जी ने प्रेस वार्ता में 26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई, एवं शुभकामनाएं दिया
24आज तक प्रेस रिपोर्टर के सामने जनपद उपाध्यक्ष लम्बोदर चंद्रा जी ने संदेश दिया ,सभी देशवासियों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हु,सभी सुख शांति रहे ।
माननीय देवा लहरें जी चंद्रपुर विधायक प्रतिनिधि ने प्रेस वार्ता में
बताया कि मैं सभी देशवासियों को मिडिया के माध्यम से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।और जनपद अध्यक्ष के तरप से भी शुभकामनाएं देता हूं।
मालखरौदा जनपद उपाध्यक्ष लम्बोदर चंद्रा ने शा.पूर्व. मा.वि.मरघटी में तिरंगा झंडा फहराया।एवं पुरे क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिया।
जिला सक्ती : – ब्लॉक मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष लंबोदर चंद्रा जी ने सभी देशवासियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं दिया एवं मिडिया साथी का भी सम्मान किया, शुभकामनाएं दिया ।जो जन जन तक खबर को पहुचाते है , प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष चंद्रा जी ने बताया कि मैं सभी देशवासियों को
शुभकामनाएं देने के साथ सभी का उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।हमारे जनपद के अध्यक्ष लकेशवरी देवा लहरें जी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवो सर द्वारा झंडा ध्वजारोहण किया गया ।हमारे सभी बीडीसी सभापति पूरे जनपद के अधिकारी गण स्टॉप कार्यकर्ता सभी मिलकर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी हमने 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाए हैं
,और यह बताना चाहूंगा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है। जिसे छोटे-बड़े सरकारी कार्यालय ,प्राइवेट संस्था सभी जगह अपने तरीके से तिरंगा झंडा को फहराते हैं और तिरंगा झंडा, भारत माता को सलामी देते हैं, लोग मिठाई बांटते हैं,आजादी का जस्न्ना मनाते है ,
इस दिन हम सभी अमर शहीदों को याद करते हैं ,महापुरुषों को नमन करते हैं भारत माता की जय जयकार करते हैं, क्योंकि आज हम आजादी से जीवन जी रहे हैं ,इन्हीं महापुरुषों की देन है ,बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की देन है जिसके नियम कानून से संसार चल रहा है ।इन सभी का प्रेरणा लेकर ज्ञान लेकर सभी को आगे बढ़ना चाहिए ।ताकि एक दिन सभी अपने मंजिल तक पहुंच सके एक अच्छे और महान इंसान बन सके ,
सभी को एकता में रहकर आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षित रहो संगठित रहो ताकि अपना जीवन को सफल बना सको ।छोटी-छोटी कदम आसमान छूने का दाम है ,मनुष्य को हिम्मत नहीं हारना चाहिए, क्योंकि कोशिश करने वालों का हार कभी नहीं होता ,मेहनत का फल आज नहीं तो कल जरूर मिलता है, आज देश के अमर शहीदों ने अपने खून बहा कर हमारे देश को आजाद कराया है, उनके बलिदान को हमें व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। मैं सभी महापुरुषों को नमन करता हूँ।अमर शहीदों को शत शत नमन करता हूं और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं
️ धन्यवाद ️
Leave a Reply