जिला सक्ती
Pradesh midiya prabhari- Amir kumar ,ke shat jila midiya prabhari , dharam das ratrre,
देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को नगर पालिका परिषद सक्ति द्वारा तिरंगा झंडा फहराकर बड़ी शान से मनाया गया। इस दिन सभी अधिकारी कर्मचारी पूरे स्टाफ सहित मिलजुलकर तिरंगा झंडा को सलामी दिया
और राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र ध्वज का सम्मान किया इस दिन हर गली मोहल्ला सरकारी संस्था,प्राइवेट संस्था सभी जगह तिरंगा झंडा फहराया जाता है राष्ट्रध्वज को सलामी दिया जाता है। सभी ने अमर शहीदों को नमन किया याद किया सभी महापुरुषों को शत शत नमन किया,
आज हमारे भारत देश आजाद हैं तो इन्हीं महापुरुषों की देन है अमर शहीदों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दिया इनके बलिदान को हमें व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए इस प्रकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब द्वारा रचित संविधान से हमारे भारत देश के कानून चल रहे हैं उनकी बदौलत से आज आजाद हैं हम , कितने वीर सपुत ने कुर्बानी दिए हैं
आज हम भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संकल्प लेकर अपने आने वाले भविष्य को सवारे। ताकि हम भी एक महान इंसान बन सके और दूसरों को भी जागरूक प्रेरित कर सकें हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना जागना चाहिए हम सभी देश के वीर जवानों को शत शत नमन करते हैं इन इनके सदैव आभारी रहेंगे भारत मां की जय।
Leave a Reply