जिला सक्ती ,24आज तक लाइव न्यूज
ध्यान कक्ष राजयोग केंद्र सक्ती
अपने विकार व विकृतियों से आजाद होकर सम भाव से परस्पर परमार्थ याने परमात्मा के कार्य में लगना ही सही आजादी है, इन्हीं विचारों को लेकर ब्रम्हाकुमारी संस्था ने आजादी के 75 वें वर्ष में अमृतोत्सव के अवसर पर देशवासियों को राजयोग के माध्यम से मन इंद्रियों को वश में कर सर्व समाज के बेहतरी के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए जन जन के बीच ज्ञान सेवा के साथ साल भर संपर्क सेवा में रहने का संकल्प लिया है।इसी तारतम्य में आज बाबा दिवस पर ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र शक्ति कुंज, सक्ती में संचालिका तुलसी बहन ने संस्था से जुड़े भाई बहनों की क्लास लेकर प्रारंभिक योजना से रुबरु कराया।
इस संबध में जानकारी देते हुए संस्था से जुड़े अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने बताया कि मार्च -अप्रैल 2022 में संस्था से जुड़े भाई बहनों मोटर साइकिल रैली के साथ सक्ती, बाराद्वार, जैजैपुर व मालखरौदा के गांव गांव जाकर सभाओं व साहित्य के द्वारा ज्ञान सेवा समर्पण के साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के अमृतोत्सव से भारत समृद्धि की ओर के आह्वान पर अपनी सहभागिता निभाएंगे।
इस हेतु आज टीम बनाकर संपर्क कार्यक्रम हेतु गांवों की सूची व रैली हेतु रुट चार्ट के साथ सभास्थल हेतु स्थानों को सूचीबद्ध करने का कार्य शुभारंभ किया गया। साथ ही अमृतोत्सव को लेकर आयोजित त्रिदिवसीय ऑनलाइन योग भट्ठी में भाई बहनों को शामिल होने का आग्रह किया।
अंत में सभी भाई बहनों ने बाबा दिवस में मुरली सेवा के साथ भोग प्रसाद ग्रहण किया जिसे सुचारू रूप से संपन्न कराने में मधु बहन, शकुंतला बहन व सेजल बहन सक्रिय रही।
Leave a Reply