जिला सक्ती
24आज तक लाइव न्यूज
सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी मनाया गया
पुराणों के अनुसार श्रीकृष्ण ने सरस्वती से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया था कि वसंत पंचमी के दिन भगवान विष्णु के साथ तुम्हारी भी आराधना की जाएगी और तभी से इस वरदान के फलस्वरूप वसंत पंचमी के अवसर विद्या की देवी सरस्वती की भी पूजा होने लगी जो अनवरत जारी है। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के पूजन का पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर यह बात कहते हुए व्यवस्थापक चितरंजय पटेल व प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने आज सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में आचार्य राजेन्द्र महाराज के सान्निध्य में मां शारदा की पूजा अर्चना के साथ ही नव प्रवेशी बच्चों का विद्यारंभ संस्कार संपादित किया।
विद्यालय के व्यस्थापक चितरंजय पटेल, अधिवक्ता ने बताया कि विद्यालय में परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष नवप्रवेशी बच्चों को तिलक चंदन व पूजन उपरांत विद्यालय की ओर से स्लेट पेंसिल प्रदान कर बीजाक्षर मंत्र ॐ लिखाकर विद्यारंभ शुरू कराया जाता है तदनुसार आज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, चितरंजय पटेल सचिव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, कन्हैया गोयल, विनोद अग्रवाल आदि की गरिममय उपस्थिति में बसंत पंचमी पर्व के साथ ही शिशुओं के विद्यारंभ संस्कार मनाया गया।
Leave a Reply