अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने दीपप्रजवलीत कर शुभारंभ किया
संसकार पब्लिक स्कूल जैजैपुर
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पूर्व निजी विद्यालयों को संचालन हेतु अनुदान दिया जाता था पर नवोदित राज्य में प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी ने अशासकीय विद्यालयों को अनुदान बंद कर प्रोत्साहन राशि दी तो वहीं रमन सरकार ने सहयोग राशि देना भी बंद कर दिया पर भूपेश सरकार ने अब निजी स्कूलों को ही बंद करने का ठान लिया है परिणाम स्वरूप सरकार के दमन से प्रदेश में कई स्कूल बंद हो चुके हैं यह बात प्रबंधक संघ, जैजैपुर के द्वारा संस्कार पब्लिक स्कूल जैजैपुर में प्रबंधक सम्मेलन में कहते हुए चितरंजय सिंह पटेल (अधिवक्ता) ने सरकार से निजी स्कूलों की दशा को सुधारने समोचित पहल की अपील किया ।
इस संबंध में संघ की ओर से जानकारी देते हुए सक्ती के नगर अध्यक्ष योगेश साहू ने बताया कि शासन के द्वारा अब तक विगत वर्षों के आर टी ई के तहत देय राशि का भुगतान नहीं करना, निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को बिना टी सी अन्य विद्यालय में प्रवेश देना भी सर्वथा अनुचित है।
इस अवसर पर अशासकीय विद्यालय के प्रबंधक संघ सक्ती से चितरंजय सिंह पटेल अधिवक्ता (व्यवस्थापक शिशु मंदिर) के साथ प्रतिनिधि मंडल में अनिल दरयानी (जे वी डी ए वी), अनीश (लिटिल फ्लावर) योगेश साहू (अनुनय) सरोज दास महंत (सिंगनसरा), दुलीचंद साहू (सकरेली) के साथ ही विकासखण्ड जैजैपुर के करीब 20 स्कूलों के प्रबंधक भी शामिल रहे।
इस सम्मेलन को के आर चंद्रा (संस्कार जैजैपुर), अशोक चंद्रा (भोथिया), गुलाब सिंह (जैजैपुर) शमिद खान (सेंदुरस) आदि प्रबंधकों ने भी संबोधित करते हुए सरकार के निजी स्कूलों के प्रति सौतेले व्यवहार व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती के कर्मचारियों के द्वारा परेशान किये जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं होने पर इन मांगों को लेकर संघ के द्वारा शीध्र जिलाधीश महोदय से मिलकर समोचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन देने के साथ ही आंदोलनात्मक कदम उठाया जावेगा।
Leave a Reply