जिला सक्ती
24आज तक लाइव न्यूज ,राष्ट्रीय न्यूज चैनल एवं वेब पोर्टल न्यूज
अधिवक्ता चितरंजय पटेल जी ने संबोधित किया
अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण हेतु सभी प्रबंधकों को एक जुट हो सरकार के समक्ष बुलंद करना होगा, यह बात निजी स्कूल प्रबंधक संघ, डभरा के द्वारा नेशनल कान्वेंट स्कूल में आयेजित प्रबंधक सम्मेलन में समवेत स्वर में व्यक्त किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने बताया कि शासन के द्वारा आज भी सक्ती जिले में विगत वर्षों के आर टी ई के तहत देय राशि का भुगतान नहीं होने से विद्यालयों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है फलस्वरूप सभी स्कूल संचालक छत्तीसगढ़ प्रदेश अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के बैनर तले संगठित हो रहे हैं ।
इसी तारतम्य आज डभरा विकासखंड के प्रबंधकों ने एक स्वर से सरकार के निजी स्कूलों के प्रति सौतेले व्यवहार व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में व्यापत अनियमितता को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर समस्याओं का त्वरित निराकरण व समोचित कार्यवाही हेतु सकारात्मक चर्चा पर बल दिया व समस्या का निदान नहीं होने पर जिलाध्यक्ष महोदय को ज्ञापन देने के साथ ही चरणबद्ध आंदोलनात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया।
आज के सम्मेलन में मुरलीधर चंद्रम, सुशील चंद्रा, नेहरुदास मानिकपुरी, अशोक चंद्रा, राधाकृष्ण, मीक राम, कुंजन निषाद, रामनरेश, भरत राम, रामकुमार, मनोज,नरेंद्र , यादव प्रसाद, ओमप्रकाश, संजय कुमार,श्यामलाल, भागवत, दिनेश पुरोहित,एल एल राज आदि प्रबंधकों ने संघ में सक्रियता लाने युवा व ऊर्जावान लोगों को संगठन के पुनर्गठन हेतु 13 मार्च को विशेष सम्मेलन में स्वस्फूर्त आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया।
Leave a Reply