जिला सक्ती ,ब्लॉक मालखरौदा
प्रदेश रिपोर्टर -अमीरकुमार (राजा) 24आज तक लाइव न्यूज
वंदे मातरम विद्यालय के संचालक लालू गबेल जी ने बच्चे को आशीर्वाद दिया
प्राचार्य बी.डी.मेहेर का बच्चों द्वारा पुजा अरचन किया गया
वंदेमातरम आदर्श विद्यालय में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस
मालखरौदा- 14 फरवरी को वंदेमातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा में मातृ-पितृ दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विधिविधान से यज्ञ हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जहाँ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन के माध्यम मातृ पितृ पूजन समारोह में शामिल हुए और अपने अपने घरों में माता पिता व वरिष्ठजनों का पूजन कर आर्शीवाद लिए।
वंदेमातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा में प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस पर भव्य आयोजन किया जाता है परन्तु कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष यह आयोजन ऑनलाइन के माध्यम किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य बी.डी. मेहेर व संचालक लालू गबेल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दिए।विद्यालय के संचालक लालू गबेल
Leave a Reply