जिलाशिक्षा अधिकारी बी.एल.खरे उनके सम्मान में अशासकीय विद्यालय के प्रबंधक संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में कहते हुए स्कूल संचालकों के प्रति धन्यवाद, साधुवाद प्रगट किया ।
जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीर (राजा) 24आज तक लाइव न्यूज एवं वेब पोर्टल
नया जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.खरे की अशासकीय प्रबंधक समिति द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मान किया।
आज आप सबके स्नेह व अपनत्व से अभिभूत हूं और जिला शिक्षा अधिकारी के नाते शासकीय विद्यालय की तरह निजी विद्यालय भी मेरे परिवार हैं फलस्वरूप आप सबके हितों के साथ भी पूरे मनोयोग से न्याय किया जावेगा, यह बात नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने उनके सम्मान में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ सक्ती के द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में कहते हुए स्कूल संचालकों के प्रति साधुवाद प्रकट किया।
अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी ने अच्छे उदबोधन दिया
इस अवसर पर चितरंजय सिंह पटेल, अधिवक्ता ने कहा कि जब हमारा अपना किसी गरिमामय पद पर आसीन होता है तो हमारी भी दायित्व है कि हम उस शख्शियत का सम्मान कर सकारात्मक पहल करें और आज हम सब भी परिवारिक वातावरण में नवागत जिला शिक्षा अधिकारी का अभिनंदन करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसुस कर रहे हैं ।
संघ के नगर अध्यक्ष योगेश साहू ने स्वागत भाषण करते हुए अतिथियों का अभिनन्दन किया। प्राचार्य वीरेश चक्रवर्ती ने ख़रे जी को साल व सहज व्यक्तित्व का धनी कहा। आभार प्रदर्शन नितिन सोनी (गुंजन) व संचालन अनीस (लिटिल फ्लावर ) ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय लारेंस (मालखरौदा) व सुशील चंद्रा (डभरा) ने मुख्य अभ्यागत से पुराने अनुभवों को साझा करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य राव जी, सरोज महंत(सिंगनसरा), त्रिपाठी (शिशु भारती) के साथ ही गुंजन स्कूल के शिक्षक व कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
Leave a Reply