जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर -अमीरकुमार(राजा) 24आज तक लाइव न्यूज
सक्ती S.D.M.रैना जमील IAS को अधिवक्ता संघ सक्ती द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी एवं अधिवक्ता गण
राजस्व न्यायालयों में अघोषित रूप से न्यायालयों ताला बंदी कर दिए जाने से जनता परेशान है। फलस्वरूप अधिवक्ता संघ सक्ती के द्वारा कल काली पट्टी लगाकर विरोध करने के साथ आज आन्दोलन के चरण में राज्यपाल के नाम पर अनुविभागीय विभागीय अधिकारी सक्ती को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि रायगढ़ के अधिवक्ताओं खिलाफ झूठे प्रकरण वापस लिया जाए व भ्रष्ट राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित किया जावे। यह जनकारी देते हुये अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने बताया कि आज अधिवक्तागण बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी रैना जमील (आई ए एस) को ज्ञापन सौंप कर राजस्व न्यायालय को शीघ्र बहाल किया जाकर जनता को राहत पहुंचाई जाए।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे, सचिव सुरीत चंद्रा, खिलावन साहू, मदनमोहन शर्मा, देवेंद्र निर्मलकर, महेश पटेल,प्यारेलाल पटेल, गिरधर जायसवाल, भेषज दुबे, मनोज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पीयूष राय, हुलाश चौहान आदि अधिवक्ता बंधु शामिल रहे।
पश्चात संघ ने निर्णय लिया कि समोचित व त्वरित समस्याओं का निराकरण को लेकर संघ के द्वारा शीध्र जिलाधीश महोदय से भी मिलकर समोचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया जावेगा।
Leave a Reply