जिला सक्ती ,ब्लॉक मालखरौदा
जिला रिपोर्टर -धरमदास रात्रे के साथ रिपोर्टर अनील टंडन ,कैमरा मेन हितेश कुमार (24 आज तक लाइव न्यूज )
नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी के मालखरौदा औचक निरीक्षण के दिन ही बुन्देली मिडिल स्कूल में ताला लटका मिले,,,,,,,,,,, नवीन जिला शक्ति अंतर्गत नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी के मालखरौदा औचक निरीक्षण के दिन ही बुन्देली के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान पाठक सहित पूरे स्टाफ अनुउपस्थित रहे। स्कूल में ताला लगा देखकर गांव में रोष व्याप्त है जिसकी शिकायत फोन के माध्यम से ए,बी,ओ,पुष्पा दिवाकर को दिया गया। ए बी ओ मैडम द्वारा तत्काल संकुल प्रभारी दिनेश जयसवाल को निरीक्षण करने को कहा। जयसवाल द्वारा निरीक्षण में पाया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुंदेली में ताला जडा हुआ था जिसकी सूचना एबीओ को दिया गया है। बुंदेली के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधान पाठक मिडिल स्कूल फुलेश्वरी यादव को फोन के माध्यम से बातचीत की गई जिसके ऑडियो रिकॉर्डिंग में क्या कहा , और खबर चलने के बाद क्या, करवाई होता है कि नहीं ये सोचने वाली बात है।
एस यू एन 24 न्यूज़ छत्तीसगढ़ में जिला प्रतिनिधि महेंद्र bareth की रिपोर्ट।
Leave a Reply