जिला सक्ती ,
प्रदेश रिपोर्टर अमीर (राजा )के साथ जिला रिपोर्टर धरमदास रात्रे
24 आज तक लाइव न्यूज
जिला रिपोर्टर ,महेंद्र बरेठ के साथ प्रेस वार्ता में ,उच्च न्यायालय केअधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी
इंसान एक सामाजिक प्राणी है और सामाजिक न्याय यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी वर्ग, नस्ल, जाति, लिंग, स्थान की वजह से कोई विकास से वंचित न हो- यह बात आज राष्ट्रीय मानव अधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के द्वारा आयोजित मानव अधिकार दिवस पर आयोजित परिचर्चा के मुख्य वक्ता व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने बताया कि यह तभी सम्भव है जब समाज से बुराइयां हटायी जाये तथा लोगों को समान शिक्षा का अवसर प्रदान किया जाये।
आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने बताया कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित ध्येय “अचीविंग जस्टिस थ्रू फॉर्मल एम्प्लॉयमेंट” रखा गया है। जिसका अर्थ है औपचारिक रोजगार के माध्यम से सामाजिक न्याय प्राप्त करना है।
आज के परिचर्चा में मानव अधिकर कार्यकर्ता श्रीमती कांता यादव, श्रीमती गीता वैष्णव व अनिल कुमार गोंड़ की सक्रिय भूमिका रही।
अंत में सभी ने संकल्प लिया कि एक इंसान के नाते सामाजिक विषमता से परे समता मूलक समाज के लक्ष्य को स्थापित करने अपने आसपास जरूरतमंदों के लिए औपचारिक रोजगार के अवसर दिलाते हुए अंत्योदय को समाज के मुख्य धारा में लाने हेतु अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।
Leave a Reply