जिला सक्ती ,
Pradesh midiya prabhari -Amirkumar (Raja)24Aaj Tak Live and web portal news
जिला सक्ती :-शिशु मंदिर सक्ती को फिट इंडिया सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन प्रदत्त – चितरंजय
सक्ती,युवा व खेल मंत्रालय, भारत शासन, नई दिल्ली के द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती को फिट इंडिया सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन प्रदान किया गया है।
इस संबध में जानकारी देते हुए व्यवस्थापक चितरंजय पटेल, अधिवक्ता ने बताया कि भारत सरकार के युवा व खेल मंत्रालय के द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर, सक्ती में संचालित विभिन्न विधाओं के संबध में ऑनलाइन जानकारी व स्व घोषणा के आधार पर परिशीलन उपरांत विद्यालय को समोचित पाकर फिट इंडिया सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन घोषित किया गया है। इसके साथ ही विद्यालय को फिट इंडिया ध्वज व प्रतीक चिन्ह (logo) के उपयोग करने हेतु अधिकृत किया गया है।
भारत सरकार के युवा व खेल मंत्रालय के द्वारा देश के चुनिंदा विद्यालयों को आवश्यक अहर्ताओं पर खरा उतरने पर ही यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए व्यवस्थापक व प्राचार्य- आचार्यगण के साथ विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उनके प्रति साधुवाद व्यक्त किया है।
भारत शासन के संयुक्त सचिव (खेल विभाग) व मिशन संचालक (फिट इंडिया) द्वारा यह सर्टिफिकेट जारी करते हुए आशा व्यक्त की है कि विद्यालय अपने सम्मान को बनाये रखेगा।
Leave a Reply