जिला सक्ती ,ब्लॉक मालखरौदा
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)24 आज तक लाइव न्यूज
मनहरण मनहर जिला सक्ती के कार्यवाहक अध्यक्ष बने
नवीन जिला सक्ती के कार्यवाहक अध्यक्ष बने मनहरण मनहर जी
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला उपाध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा माननीय मनहरण मनहर जी को नवीन जिला सक्ती का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं।
कल दिनांक 12.02.22 को आवश्यक बैठक आयोजित कर ब्लाक अध्यक्षों और समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से आगामी चुनाव तक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
वर्तमान में वे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन में जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष हैं। जांजगीर चांपा,सक्ती में वे लोकप्रिय हैं,उनका ब्यक्तित्व साफ सुथरा है।मिलन सार और शांत स्वभाव होने के कारण लोकप्रिय हैं।
Leave a Reply