जिला सक्ती ,ब्लॉक मालखरौदा ।
प्रदेश रिपोर्टर Amir kumar (Raja) 24 Aaj Tak Live News
आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित एवं पंजीकृत संस्था को देने की मांग
रानी लक्ष्मबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ. ग.आत्मरक्षा प्रशिक्षण अंतर्गत किया जाना है। ज़ाहा पंजीकृत रूप से सेल्फ डिफेंस, कराटे,जूडो,किक बॉक्सिंग,ड्रेगन
कुंगफू मार्शल आर्ट, वशू,तलवार वाजी, म्यूथाई,पेचांक, सिलाट,लाठी, ताईकांडों सिकारान, कुश्ती,जैसे लगभग 20 से अधिक संस्थाएं राज्य एवं जिला स्तर पर शासन से पंजीकृत है।साष्टांग इडियन मार्डन मार्शल आर्ट हरियाणा पचकुला के विरोध में
18 फ़रवरी 2022 को द न्यू ग्रेट मिशन ड्रेगन कुंगफू मार्शल आर्ट संघ जिला जांजगीर चांपा के द्वारा
ब्लॉक मालखरौदा के प्रशिक्षकों ने
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।संघ के अध्यक्ष परमेश्वर कुमार बर्मन,उपाध्यक्ष मनहरण नारंग,कीर्ति राठौर,लता सोनवानी कुंती रात्रे, मंजूलता कुर्रे,छत राम भैंना,कमलेश बरेट,
जिला कराटे संघ के सचिव वरुण पांडेय,ने ज्ञापन में बताया की रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत चिन्हांकित शालाओं में बालिकाओं को आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्रों में 5 हजार प्रति स्कूल प्रति माह के दर से शासन से राशि जारी हुई है।परंतु संबंधित साष्टांग इंडियन मार्डन मार्शल आर्ट हरियाणा पंचकूला के द्वारा रायपुर छ. ग. के संतोष निलमरकर को कोआडी नेटर के रूप में नियुक्त किया गया है इनके द्वारा छत्तीसढ़ के सभी जिलों में प्रशिक्षण का कार्य चलाया जा रहा है जब संतोष निलमकर द्वारा प्रशिक्षकों को केवल 1200 सौ रुपए देने की बात की जा रही है
ये छत्तीसढ़ के प्रशिक्षकों के साथ अन्याय एवं शोषण हो रहा है सभी जिलों पंजीकृत प्रशिक्षण संस्था एवं प्रशिक्षक वर्षों से काम कर रहे हैं ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से- सी. डी.मानिकपुरी,राजेश भैंना,प्रियका चन्द्रा,तनुजा साहू,छाया भारद्वाज,दामिनी बरेठ,अंजलि खूंटे, बिंदिया बरेठ,
सरजू बरेठ,संतोष खूंटे,भोजराम खूंटे,जितेन्द्र कुमार रत्नाकर,अमित कुमार सूर्या,पिकेश कुमार खूंटे,सुमित खूंटे,सीमा भैना,भानु प्रताप हंश,विपिन भैना,रमेश केवट,राजा बाबू,बलराम पैगवार,साहिल खूंटे,इंद्रजीत,हेमन्त, पंकज गावस्कर मौजूद रहे।
Leave a Reply