चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचंदूर दुर्ग के सरकारी अधिग्रहण उपरांत निकाले गए कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 24 फरवरी को एक बाइक रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारी 20 से 22 बाइक में सवार होकर अपने हाथ में तख्ती और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का झंडा धारण किए हुए थे वह अपने संविलियन की मांग का नारा भी लगाते जा रहे थे। रैली कॉलेज के सामने प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाए गए पंडाल से शुरू होकर कुरूद बस्ती होते हुए जामुल बोगदा एसीसी लेबर कॉलोनी रावण भाटा शिवपुरी जामुल होते हुए दोबारा एसएससी लेबर कैंप आई और सुभाष नगर के तरफ मुड़ गई फिर छावनी चौक होते हुए एकता चौक से वापस कुरूद बस्ती होते हुए पंडाल पर एक सभा के रूप में समाप्त हुई। धनुष कुमार साहू ने बताया कि यह रैली लोगों का समर्थन जुटाने के लिए निकाली गई और दूसरा उद्देश्य सरकार के लोगों को बेरोजगार करने की करतूत को सामने के लिए निकाली गई एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ 8 से 9 साल तक के कर्मचारियों को काम से बाहर निकाल दिया। इससे पहले भी कर्मचारी अधिग्रहण उपरांत अपने संविलियन की मांग को लेकर तरह-तरह के आंदोलन जैसे की भूख हड़ताल आमरण अनशन मशाल रैली धरना संगोष्ठी आदि समय-समय पर करते रहे हैं कर्मचारियों ने कहा कि उनके पास पिछले 6 महीने से कोई काम नहीं है और भुखमरी जैसी स्थिति है. दर्जनों आवेदन के बाद भी मुख्यमंत्री इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कोई बात नहीं कर रहे हैं. संगठन के अध्यक्ष कला दास देहरिया बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों का संविलियन नहीं किया जाता है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा और भविष्य में और भी उग्र किया जाएगा। इस मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में भी पिटीशन लगाया गया है और उच्च न्यायालय ने मजदूरों के हाथ में फैसला देते हुए नई भर्ती पर रोक लगा दी है अगली सुनवाई तक। इस अवसर पर सुमित पर धनिया अनिल शिला साहू राजकुमारी साहू अनीता साहू महेंद्र पटेल नंदू आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply