जिला सक्ती ,ब्लॉक मालखरौदा
प्रदेश रिपोर्टर Amir kumar (Raja)24Aaj Tak Live News
समाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी ब्लाक मालखरौदा
कवि वर्मा जी पूर्व सरपंच आमनदुला ब्लॉक मालखरौदा
मालखरौदा तहसीलदार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
भाई ग्रुप द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम से मालखरौदा थाना मे ज्ञापन सौंपा गया।
मालखरौदा की हिंदी माध्यम स्कूल बंद हुई तो होगी उग्र आंदोलन
मालखरौदा /जांजगीर
भाई ग्रुप मालखरौदा के तत्वावधान में मालखरौदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला हिंदी माध्यम को बंद किये जाने के विरोध में आज दिनाँक 24 फरवरी 2022 को सांकेतिक रैली निकालकर हिंदी माध्यम के स्कूलों को यथावत संचालित रखने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री छ शासन के नाम तहसीलदार मालखरौदा को ज्ञापन सौंपा गया।शासन प्रशासन होस में आओ व विभिन्न नारे बाजी के साथ रैली पूरे मालखरौदा मुख्यालय से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहाँ तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था थी।
ज्ञापन में कहा गया कि अगर मांग पूरी नही होगी और मालखरौदा मुख्यालय के एकमात्र हिंदी माध्यम स्कूल को बंद किया जाएगा तो उग्र से उग्र आंदोलन किया जावेगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाई ग्रुप मालखरौदा के युवा साथी, छात्र छात्रायें और जनप्रतिनिधियों सहित पालकगण उपस्थित थे।
Leave a Reply