जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर Aamir kumar (Raja)24Aaj Tak Live
अनुशासन व संस्कार ही सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों का आभूषण है और आप सभी भैया बहन विद्यालय के बाहर अपने भावी जीवन नें इस आभूषण को धारण करते रहेंगे, यह बात कक्षा द्वादश के भैया बहनों के आशीर्वाद समारोह को संबोंधित करते विद्यालय के व्यवस्थापक चितरंजय सिंह पटेल , अधिवक्ता ने व्यक्त किया।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय की ओर से 11,ooo रु पुरुस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा किया। सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल ने बच्चों से कहा कि आप जहां भी रहें विद्यालय का नाम रोशन करें।
उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, भगवताचार्य ने भैया बहनों को संस्कारित शिक्षा शैली से शिक्षा ग्रहण करने के लिए उनकी तारीफ करते भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्राचार्य चूड़ामणि साहू ने हायर सेकंडरी परीक्षा हेतु भैया बहनों को शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम का संचालन एकादश की बहन कुमारी मानसी शर्मा व बरखा यादव ने किया ।
इस असवर पर कक्षा एकादश के भैया बहनों के द्वारा द्वादश के भैया बहनों के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके मंगल भविष्य की कामनाएं की।
विद्यालय के आचार्य बिरिछ राम बरेठ व आचार्या संतोषी महंत के द्वारा कविताओं व गीतों का वाद्य यंत्रो के साथ अपनी श्रेष्ठतम प्रस्तुति दिया। सत् ही द्वादश के भैया बहनों ने अपने लंबे विद्यालयीन अनुभव की स्मृतियां सुनाया। इस दरम्यान विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ सदस्य कपूरचंद अग्रवाल , प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू व आचार्य परिवार व विद्यालय के कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
Leave a Reply