जिला सक्ती,
प्रदेश रिपोर्टर Amir kumar (Raja) 24 AajTak Live news
विद्या भारती योजना में अपने कार्यों की समीक्षा के साथ समयानुकूल अपने प्रकल्पों में निरंतर सुधार के लिए जिला स्तरीय कार्ययोजना बैठक से हमारी सरस्वती शिशु मंदिर योजना की प्रमुख विषय है, यह बात विद्या भारती की जिला स्तरीय बैठक में स्वागत भाषण करते हुये आयोजक विद्यालय के व्यवस्थापक चितरंजय सिंह पटेल, अधिवक्ता ने व्यक्त करते हुए आगंतुक विद्यालयों के अध्यक्ष, व्यवस्थापक, प्राचार्य व प्रधानाचार्य बंधुओं का स्वागत किया।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने प्रत्येक विद्यालय में विशिष्ट कार्यक्रम को अन्य विद्यालय में भी लागू करने पर विचार हो। जिला प्रतिनिधि रविंद्र सराफ ने निर्धारित बिंदुओं पर विस्तार से विद्यालयवार जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। सक्ती विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा विद्या भारती कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के सुचारु संचालन ओर बात रखी। घांसी राम बसल बाराद्वार, शिवकुमार सोनी बलौदा, भागवत प्रसाद केशरवानी केरा, विद्याधर शुक्ला ने भी भैया बहनों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रयत्नशील रहने पर बल दिया।
स्वागत सत्र का संचालन विद्यालय के प्राचार्य चूड़ामणि साहू ने किया।
इस असवर पर आंगतुक समिति के अध्यक्ष व व्यवस्थापकों का भगवा वस्त्र भेंट कर उनके मंगल भविष्य की कामनाएं की।
विद्यालय के आचार्या सावित्री महंत व इंदू राजपूत के द्वारा दीप मंत्र व सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस दरम्यान विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू व आचार्य परिवार व विद्यालय के कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
Leave a Reply