जिला -सक्ती
प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीरकुमार(राजा) 24 आज तक लाइव न्यूज
ब्लॉक जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कचंदा के बुराई नदी तट पर माँ खम्मभेशवरी मंदिर में 1 मार्च 2022 को शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया एवं 3 मार्च गुरुवार को मां खम्मभेशवरी मंदिर में भोग भंडारण भोजन का प्रसाद वितरण किया गया
इस मंदिर में प्रत्येक गुरुवार को भंडारण किया जाता है जिसमें बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु जन मनोकामना के लिए माता के मंदिर में पहुंचते हैं और भंडारण में शामिल होकर पुण्य के भागी बनते हैं, इस मंदिर की स्थापना करता ब्रह्मचारी राम रतन दास बाबाजी है ,वर्तमान में इस मंदिर के पुजारी श्री ताराचंद बाबाजी हैं इस मंदिर के आसपास अनेक मंदिर का निर्माण किया गया है,
जैसे शबरी मंदिर सांवरा समाज द्वारा ,गुहराज निषाद मंदिर केवट समाज द्वारा, शनि मंदिर, शिवलिंग मंदिर भी है विश्वकर्मा मंदिर लोहार समाज द्वारा ,राधा कृष्ण मंदिर यादव समाज द्वारा बनवाया जा रहा है यह स्थान काफी धार्मिक स्थल के रूप में उभर रहा है, और यहां हर साल मेले का भी आयोजन होता है, जिसमें बहुत दूर दराज से लोग आते हैं और शरदीय नवरात्रि ,चैत नवरात्रि में ज्योति कलश प्रजवलित होता है इन मंदिर के कार्यकर्ता गण रूप सिंह सिदार चमरूचंद्रा, दादू कर्ष सत्येन सिदार आदि कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्यक्रम को सफल बनाएं
Leave a Reply