चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज द्वारा 4 मार्च को मशाल रैली निकाला गया
जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन,छत्तीसगढ़ मुक्क्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने आज मशाल रैली किए,सुपेला घड़ी चौक से शुरू होकर पावर हॉउस आम्बेडकर चौक में समापन हुआ मुख्य रूप से 3 मुद्दों को लेकर आज का रैली किया गया ,1 चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल कालेज अस्पताल कचांदुर के पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को सिविलियन करो 2 मुख्यमंत्री साहब स्वास्थ्य कर्मचारियो को बातचीत के लिए समय दो 3 रूसी और अमरीकन साम्रज्यवाद अपने निजी स्वार्थ और सनक के लिए विश्व के जनता को युद्ध में झोंकने का साजिश बंद करो,
अभी कोरोना के महामारी से पूरा विश्व उबर रहा है लेकिन दूसरी ओर युद्ध का महामारी फ़ैलाने का साजिश जोरो से चल रहा है,भारतीय जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक को वापस लाया जाना चहिए, आप प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताना चाहेंगे कि चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल में नर्सिंग भर्ती पर उच्च न्यालय बिलासपुर में स्थगन आदेश जबसे दिया तब से चन्दूलाल चन्द्राकर कालेज के वर्तमान में पदस्थ डीन पि के पात्रा महिलाओं हतोसाहित करते हुए बोलते रहता है कि न्यालय से कुछ नही मिलेगा चाहे सुप्रीम कोर्ट चले जाव,यह भाषा कोर्ट का अवमानना है और कहते है सर्वे सर्व सी एम भूपेश बघेल जी है,जबकि कर्मचारीगण 6 महीनों से सी एम साहब से मिलने चक्कर लगा रहे है,इसीलिए 14 मार्च को जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे ,कांग्रेश मुख्यालय भी जॉयेंगे,प्रियंका और राहुल गांधी से भी मुलाकात करने पूरा कोशिश करेंगे 16 मार्च को बिलासपुर उच्च न्यालय में हेरिंग है उसके हिसाब से आंदोलन रुख होगा
कॉर्यक्रम में जय प्रकाश नायर,सुमित परगनिहा,धनुष साहू शिला,अनीता,दीपा, धनुष,देवराज,मलाकी,मोनिका,मिसि,नीरा,राजकुमारी,ममता,लीला,लक्ष्मन,मोहन बघेल कलादास डेहरीया सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे।
भवदीय
कलादास डेहरीया
4/3/2022
Leave a Reply