जिला सक्ती ,
प्रदेश रिपोर्टर अमीर कुमार (राजा)के साथ जिला ब्यूरो चीफ अनंत कुमार चौधरी ,24आज तक लाइव न्यूज
मुख्य अतिथि शशीकांत रठौर (छ.ग.)महिलाआयोग के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष
यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र रमन्ते देवता- इस ध्येय वाक्य के साथ अपनी बात रखते हुए महिला आयोग के सदस्य शशिकांता राठौर ने नारी के सम्मान के लिए पुरुषों को उदार मन से आगे आने का आग्रह कियाl उन्होंने महिला पुरुष रिश्ते पर बात रखते हुए कहा कि पति पत्नी एक दूसरे के पूरक हैं दोनों के परस्पर सहयोग के बिना गृहस्थी नहीं चल सकती।
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी को गुलदस्ता फूल देकर सम्मान किये।
एक समय नारी को अबला कहा जाता था पर अब समय के साथ नारी समाज हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर सफलता की मंजिल तय कर नाम रोशन कर रही हैं।उन्होंने अपने निजी जीवन की बात साझा करते हुए कहा कि आज मेरा परिवार मेरी छोटी बहन की गमी से गुजर रहा है पर आज आप अभी बहनों के बीच अपने को पाकर मुझे आपके सबके प्यार ने इस संकट की घडी में मुझे संबल प्रदान किया है । उन्होंने आशा व्यक्त कि आप सबका प्रेम व स्नेह भविष्य में भी मुझे छोटी बहन के रूप में मिलता रहेगा।
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल कार्यक्रम के विशेष आयोजक रहे।
उन्होंने मंच पर आसीन विशिष्ट अतिथि चितरंजय पटेल(अधिवक्ता), आचार्य राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र कश्यप (कार्यक्रम अधिकारी ) की ओर उन्मुख होते हुए व्यक्त किया आप पुरूष वर्ग भी महिलाओं के सम्मान के नारी शक्ति के सशक्तिकरण कार्य के लिए प्रयासरत हैं यह समाज के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि पुरुष वर्ग के सहयोग व उदारमना होकर महिलाओ को आगे लाने से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।
यह इस अवसर पर विशाल महिला सम्मेलन को आचार्य राजेंद्र शर्मा, ब्रम्हाकुमारी मधु बहन, चितरंजय सिंह पटेल, गीता देवांगन, अलका जायसवाल, हेमलता राठौर ने संबोधित करते हुए नारी शक्ति के सशक्तिकरण पर बल दिया।
एकीकृत महिला बाल विकास मालखरौदा के रिटायरमेंट परियोजना अधिकारी को गुलदस्ता फुल देकर सम्मान किया।
महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी सक्ती के समीर सौरभ सर ने फूल देकर महिला अतिथि का स्वगत किया ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती व भारत माता के पूजन व दीप प्रज्वलन के पश्चात अतिथियों को मंचासीन किया गया। अभ्यागतों के माल्यार्पण से स्वागत के साथ स्वागत भाषण जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप व अभिनंदन उद्बोधन उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने करने के साथ ही स्वरचित कविताओं के साथ मुख्य अभ्यागत को महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया।
इस दरम्यान यूक्रेन से महायुद्ध के संकट से उबर कर पहुंची बालिका निहारिका व भूमिका गबेल का शाल व गुलदस्ते से अभिनंदन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी समीर सौरव ने आयोजन को गरिमामय बनाने के लिए मीडिया के साथ सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply