प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीर कुमार (राजा) के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,24आज तक लाइव ।
भाजपा युवा मोर्चा सक्ती द्वारा अग्रसेन चौक के पास चार राज्यों के एतिहासिक जीत में भारी उत्साह के साथ खुशियां मनाई गई।
युवा मोर्चा ने मनाया चार राज्यों में भा ज पा की जीत का जश्न अंकित अग्रवाल
सक्ती चार राज्यों की विधान सभा चुनाव में भा ज पा की एतेहासिक जीत के बाद भाजपा युवा मोर्चा शक्ति मण्डल के द्वारा आज अग्रसेन चौक शक्ति में भारी उत्साह व आतिशबाजी के साथ खुशियाँ मनाई गई l
नगर के वरिष्ठ नेताओं के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने गुलाल तिलक लगा व मिठाईयां खिलाकर एक दुसरे को बधाई दिया l
उत्तर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो वहीं उत्तराखंड गोवा सहित मणिपुर में भाजपा सरकार बनाने में सफल रही. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है तथा सबने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा का कमल इस बार जरूर खिलेगाl
इस अवसर पर भाजपा नेता राम अवतार अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता, खिलावन साहू, अनूप अग्रवाल, दीपक गुप्ता, तिकेश्वर् गबेल्, अमन डालमिया अंकित अग्रवाल, राजा सोनी, पिंटू यादव, प्रेम पटेल, कमलेश जंगडे, अन्नपूर्णा राठौर संजय कश्यप आदि कार्य कर्ता ओं ने नारेबाजी करते हुए जीत की खुशियाँ मनाई lमीडिया केसाथ अपनी बात साझा करते हुए राम अवतार अमन व अंकित ने राम मन्दिर निर्माण, काशी विश्वनाथ आदि हिंदू आस्थाओं की पुनर्स्थापित कर मोदी व योगी ने जबरदस्त छवि बनायी फलस्वरूप आज भा ज पा का कमल चार राज्यों में खिला है l
इस दरम्यान सभी लोगों आशा व्यक्त किया कि भविष्य में छत्तीसगढ़ में भी कमल खिलने का आसार दिखाई दे रहा हैl आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा नेता अंकित अग्रवाल व अमन डालमिया ने सबके प्रति आभार व्यक्त कियाl
इस दरम्यान नगर के लोगों ने भी खुशियाँ जाहिर करते हुए इस जीत को राम मन्दिर निर्माण का प्रतिफल करार देते हुये मोदी व योगी को बधाई दियाl
नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि यह जीत हिंदू राष्ट्र निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा l
Leave a Reply