जिला सक्ती ,ब्लॉक मालखरौदा ।
प्रदेश मिडिया प्रभारी ,अमीर राजा के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,24आज तक लाइव न्यूज ।
समाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी ने मालखरौदा जनपद C.e.o
को 3-अप्रेल 2022शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए अनुमति सुचना पत्र दिया ।
शहीद दीपक भारद्वाज के शहादत दिवस 3 अप्रैल को यादगार बनाये – लालू गबेल
मालखरौदा- बीजापुर नक्सली हमले में 3 अप्रैल 2021 को शहीद हुए मालखरौदा क्षेत्र के वीर सपूत सबइंस्पेक्टर शहीद दीपक भारद्वाज की शहादत दिवस पर विविध श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने जिला प्रशासन और मालखरौदा स्थानीय जनपद प्रशासन से किया है।
श्री गबेल ने कहा कि सबइंस्पेक्टर शहीद दीपक भारद्वाज ने जिस बहादुरी से देश प्रदेश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है वह अविस्मरणीय है। मालखरौदा क्षेत्र के इतिहास में आज तक शहीद दीपक भारद्वाज जैसे कुर्बानी किसी ने नही दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने मांग रखते हुए कहा कि 3 अपैल को ब्लाक मुख्यालय में शहीद दीपक भारद्वाज के नाम भव्य श्रद्धांजलि सभा और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर शहादत दिवस के रूप में मनाया जाए और क्षेत्र के एक बहादुर सिपाही को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया जाए। इस आशय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने जिला कलेक्टर के नाम पत्र लिखा और मालखरौदा जनपद पंचायत सी.ई.ओ. एस एस पोयाम को ज्ञापन सौंपा है।
Leave a Reply