जिला सक्ती ,
प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीर कुमार (राजा) के साथ जिला ब्यूरो चीफ अनंत कुमार चौधरी ,24 Aaj Tak News live
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारी सशक्तिकरण की पर्याय शक्ति अनुविभागिय दंडाधिकारी (S.D.M.) रेना जमील I.A.S को आज तक लाइव न्यूज़ प्रदेश मिडिया प्रभारी अमिर कुमार राजा की टीम द्वारा एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता (वकील) चितरंजय सिंह पटेल जी के समक्ष (एस.डी.एम ).मैडम को गुलदस्ता फूल देकर उनका अभिनंदन स्वागत सम्मान किया,
साथ ही अपने परिचय देते हुए अपने न्यूज़ का नियुक्ति पत्र जमा किया इस दौरान उच्च न्यायालय की अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने (एस.डी.एम )मैडम को अच्छे से सम्मान किया और कहा आज स्त्री शक्ति है तो सब कुछ है, बेटी भी बेटे से कम नहीं है इसलिए सभी को बेटियों का भी सम्मान करना चाहिए ताकि वह 1 दिन आई एस .)एस. डी .एम )बड़ा अफसर बनकर देश का नाम रोशन कर सकें मैडम की मेहनत ,ज्ञान बुध्दि उच्च सोच विचार के लिए एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं एवं
प्रदेश मीडिया प्रभारी अमीर कुमार ने (एस.डी.एम) मैडम को को बताया की ,,हम बिना सूचना दिए बिना रिक्श वाले कार्य नहीं करते हैं। हेड ऑफिस नई दिल्ली के आदेश अनुसार कार्य करते हैं मिडिया का एक विशेष नियम होता है, हमने रायपुर मंत्रालय पुलिस मुख्यालय में अपनी सूचना पत्र जमा किए हैं ।बिलासपुर में महानिरीक्षक IG सर के पास)(कार्यालय कलेक्टर बिलसपुर, फिर जांजगीर में एस.पी कार्यालय में फिर, कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला सर जी को मुलाकात कर अपना सूचना पत्र जमा कर दिया है।
यहां आपके समक्ष एसडीएम कार्यालय,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती (एस .डी .ओपी) कार्यालय और पुलिस थाना शक्ति में जमा किया है हम जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने की पूर्ण कोशिश करते हैं आपसे हमारा विशेष विनती है कि हमारे समस्या हो या फिर जनता की समस्या हो सभी का समाधान करने की विशेष कृपा करेंगे । इस बात को सुनकर सक्ती (S.D.M.) रेना जमील ने (24 आज तक न्यूज) मीडिया वालों का भी सम्मान किया मुझे आप लोग सम्मान दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मैं खुश हूं मैं आप लोगो की कोई भी परेशानी हो या जनता की बात को मेरे समक्ष रखोगे मैं उस समस्या का समाधान जरूर करूंगी और मुझे इस बात की खुशी है की आप लोग हिम्मत से आगे आए और मैं यही प्रेरणा देना चाहती हूं देशवासियों को ,हिम्मत से आगे बढ़ना ही चाहिए, क्योंकि डरने वाले कुछ भी नहीं कर सकते सफलता को पाने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ती है ,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं ,अपने आप में अटूट विश्वास होना चाहिए कि मैं यह कार्य कर सकता हूं ।असंभव कुछ भी नहीं है ,संघर्ष के दौरान मनुष्य अकेला रहती है जितने के बाद सभी साथ देते हैं। छोटी-छोटी कदम आसमान को छूने की दम है सफलता 1 दिन में नहीं मिलती धैर्य रखने से मिलती है असंभव कुछ भी नहीं है ।बस शुरुआत तो करो ,सब का आदर सम्मान करना चाहिए। बड़ों की राय लेनी चाहिए अतिथियों के सम्मान करे अच्छी पढ़ाई करके कुछ बनकर अपने माता पिता देश के नाम रोशन करें यही मेरे प्रेरणा स्रोत संदेश है।आगे 24 आज तक मिडिया टीम वाले ने अच्छे प्रेणा स्रोत ज्ञान देने के लिए (S.D.M.),मैडम को अभार व्यक्त किए एवं धन्यवाद दिए।
Leave a Reply