जिला सक्ती ,
प्रदेश मिडिया प्रभारी -(राजा)अमीरकुमार ,के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,धरमदास रात्रे अनिलकुमार टंडन,
24आज तक लाइव न्यूज एवं वेब पोर्टल न्यूज
S.D.M.)Rena jamil मैडम को गुलदस्ता फुल देकर स्वागत किया ।
सक्ती थाना प्रभारी( टीआई) रूपक शर्मा को ब्लड बैंक चांपा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर भेट किया
रक्त दान महदान – रूपक शर्मा
सक्ती- चंदपुर पद यात्रा सेवा समिति एव श्री जन सेवा समिति सक्ती के संयुक्त तत्त्वधान में आयोजित शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर का समापन करते हुए मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने कहा कि रक्त दान का महत्व संकट के क्षणों में महसूस होता है खासकर पोलिस महकमे में होने से दुर्घटना के पलों में इसके महता को हम शिद्दत से वाक़िफ़ होते हैं!
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिहं पटेल शहिदो
S.D.M.) मैडम जी द्वारा रक्त दाता को प्रशस्ति पत्र दिया गया
संरक्षक चितरंजय पटेल, अधिवक्ता ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन के साथ साधुवाद करते हुए भविष्य में भी मदद करने का आग्रह किया
इस अवसर धरम ब्लड बैंक चांपा को रक्त संग्रहण के लिए मुख्य अतिथि के कर कमलो से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया! तथा ब्लड बैंक की ओर से शील्ड प्रदान किया गया, वहीं रक्त दाता संजय कश्यप, हरश देवांगन् v मुकेश खूंटे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l अन्त में मुख्य अभ्यागत रूपक शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया l
शहिदो को सलाम ,रक्त दान जिवन दान
इस अवसर पर संयोजक श्याम सुंदर,अध्य हेमंत देवांगन, संतोष देवांगन्, सोनू देवांगन, विमल बेरा फ्लोवर्, संतोष अग्रवाल, रक्त दान प्रभारी राजीव अग्रवाल जन सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष खेतान, सुरेश अग्रवाल के साथ नगर वासियों के उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमा मय वातावरण में संपन्न हुआ।
Leave a Reply