जिला सक्ती ,
प्रदेश रिपोर्टर (राजा )अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर धरमदास रात्रे ,अनिल कुमार टंडन ,कैमरामेन हितेश कुमार
सक्ती के विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने रिबन काटकर क्रिकेट खेल का उदघाटन किया ।
शक्ति – 15 दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी के मुख्य आतिथ्य व रूपक शर्मा की अध्यक्षता तथा राम अवतार अग्रवाल, चितरंजय पटेल (अधिवक्ता), कन्हैया गोयल, धनंजय नामदेव, नरेश गेवाडिन, रमेश अग्रवाल, टिकेश्वर् गबेल के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ . सद्भावना प्रदर्शन मेच में अधिकारी एकादश को पत्रकार एकादश ने सीधे टक्कर में परास्त कर दिया तथा मेन ऑफ द मेच धनंजय को दिया गया.
आयोजन समिति के द्वारा मन्चस्थ अतिथियों को माल्यार्पण व शाल प्रदान कर सम्मनित किया गया..
सक्ती न्यायालय के विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने क्रिकेट खेल का उदघाटन किया साथ में सक्ती थाना प्रभारी रूपक शर्मा एवं अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल एवं अन्य प्रतिनिधि गण
पश्चात प्रतियोगिता के प्रथम मेच झुल्कादंम एकादश व सों ठी एकादश के बीच खेला गया.
कार्यक्रम में सनबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने इंसान के चरित्र पर बल दिया रूपक शर्मा ने खिलाडीयों को शुभकामना दिया राम अवतार अग्रवाल ने आयोजन के लिए समिति का साधुवाद किया ! कन्हैया ने आयोजन को बहत्तर पहल बताते हुये इसके सफलता की कामना किया !अंतिम उद्बोधन में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अतिथिगन को अपने अमूल्य समय प्रदान कर ने के लिए न्यायाधीश महोदय व नगर निरीक्षक को गरिमामय उपस्थिति के लिए साधुवाद देते हुए भविष्य मे भी सहयोग का आग्रह किया. संचालन रिक्की पार्षद व भुरू अग्रवाल ने किया !
Leave a Reply