जिला सक्ती ,News.
प्रदेश रिपोर्टर -अमीर (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर धरमदास रात्रे ,अनिल कुमार टंडन, कैमरामैन हितेश कुमार ।
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटैल
सक्ती- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा श्री जन सेवा समिति सक्ती के सहयोग से आज हटरी धर्म शाला शक्ति में १० विकलांग युवक युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ.
दो दिवसीय इस विवाह समारोह में कल मेहंदी व संगीत का कार्यक्रम हुआ तथा आज गायत्री परिवार शक्ति के आचार्यों ने वैदिक विधि विधान से विवाह कराया
अपर सत्र न्यायाधीश गिता नेवारे मुख्य अतिथि व सुश्री भारतीय कुलदीप अशीर्वाद समारोह में शामिल हुये।
.
पश्चात् अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे के मुख्य आतिथ्य व सुश्री भारतीय कुलदीप के विशेष आतिथ्य में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विकलांग चेतना परिषद के पदाधिकारी के साथ नगर के प्रमुख नागरिक डी मनोहर, राम अवतार अग्रवाल, नरेश सेवक, श्याम सुंदर अग्रवाल, चित्रंजय पटेल, संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, संतोष खेतान व महिला जागृति समिति शक्ति , विरंगना महिला समिति बाराद्वार के सदस्य काफी संख्या में हाजिर रहकर कन्या दान किया व वर वधु को आशीर्वाद व शुभ कामनाएं दिया
चितरंजय पटेल, अधिवक्ता ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से विकलांग युवक युवती शामिल हुए जिन्हें आयोजन समिति के साथ ही लोगों ने उपहार भेंट किया
मुख्य अतिथि गीता नेवारे व भारतीय कुलदीप ने नव विवाहित दंपत्ति को बधाई दियाl स्कॉउट के बच्चों ने सेवा व्यवस्था के साथ अरपा पैरी…राजकीय गीत का गायन कियाl
इस अवसर पर गल्ला व्यापारी संघ ने सबके लिए भोज की व्यवस्था किया व जन सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष खेतान ने निशुल्क आवास व्यवस्था किया l
Leave a Reply