ब्लाक जैजैपुर ,न्यूज ,
प्रदेश रिपोर्टर -अमीरकुमार (राजा) के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,24आज तक लाइव न्यूज
रामकुमार मनहर कियोस्क बैंक संचालक ने ज्ञापन सौंपा ।
सीआईएफ बंद होने से ग्रामीण बैंक कियोस्क संचालकों सहित खाता धारक परेशान
ग्रामीण बैंक खाता धारक अब हो रहे परेशान कियोस्क शाखा का लाभ नही मिल रहा
बेला दू ला/ ज्ञात हों की डिजिटल इंडिया का नारा देने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार जब से बनी है तब से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधा के लिए डिजिटल सेवा केन्द्र के माध्यम से तरह तरह की सेवाए प्रदान किया जाता है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा के सभी खाता धारक को अब काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वजह है ग्रामीण का पेंशन का रकम, गैस सब्सिडी का रकम, मनरेगा का रकम से लेकर निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं भटकना पड़ रहा है
उसे अपने ही रकम आहरण के लिए 10 किलो मीटर दूरी तय कर मुख्य शाखा पर जाना पड़ता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए कियोस्क शाखा का लाभ ग्रामीण इलाकों के लोगो को नहीं मिल रहा है वह कारण है सीआईएफ बंद हो जाने के कारण से कियोस्क संचालक अब अपने द्वारा खोले गए खाते से रकम आहरण करने में असमर्थ है वह सिस्टम अब ऊपर स्तर से बंद कर दिया गया है की जब तक उस खाता में ग्राहक का आधार लिंक नही होगा निकासी संभव किसी भी हाल पर नही होगा बल्कि जमा करने का कार्य बिना फिंगर से सीआईएफ से होगा निकासी नहीं होगा इस तरह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इधर आधार लिंक का भी सिस्टम कियोस्क शाखा पर नहीं होने से छोटी छोटी कार्य के लिए ग्राहकों को बैंक जाना पड़ता है
आधार कार्ड लिंक की समस्या खाता धारक को परेशानी बनी
जैसे को बताया गया है अब कियोस्क शाखा पर सीआईएफ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है उसमे आधार कार्ड लिंक होना बहुत जरूरी है पर कियोस्क शाखा पर खाता धारक आधार कार्ड लिंक का फॉर्म जमा करते हैं पर महीनो के बाद भी आधार लिंक नही हो पाता है जिससे ग्राहकों का मोह ग्रामीण बैंक से होने लगा है वे खाता बंद करने की बात करते है जब कियोस्क पर निकासी बिना आधार कार्ड लिंक नही होगा तो कियोस्क का कोई मतलब साबित नहीं हो रहा है जल्द से जल्द खाता में आधार कार्ड लिंक करने की मांग कियोस्क संचालक ने किया है
राम कुमार मनहर कियोस्क संचालक ने ग्रामीण की समस्या क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा में रखी
जैसे को ज्ञात है की ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा पर सीआईएफ से निकासी पर प्रतिबंध लगाया गाया है उस खाता पर आधार कार्ड लिंक अनिवार्य है तथा ग्रामीण की समस्या को खुद ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा के संचालक राम कुमार मनहर ने आर ओ ऑफिस कोरबा तथा फिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड भोपाल हेड ऑफिस प्रतिलिपि के माध्यम से जाकर खुद ज्ञापन सौंपा तथा जल्द से जल्द ग्रामीण इलाकों के लिए खोले गए ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा पर अधिक तथा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग लिखित में दिया जिसमे प्रमुख मांग सीआईएफ से निकासी चालू हो, आधार कार्ड लिंक हो खाता पर, माइक्रो एटीएम मशीन पर सभी बैंकों का निकासी हो, खोले गए खाते पर बैंक जल्द से जल्द एटीएम कार्ड प्रदान करे, पासबुक प्रिंट हो, ग्राहकों को पास बुक समय पर मिले, कियोस्क शाखा द्वारा प्राप्त आधार कार्ड लिंक का फॉर्म को बैंक द्वारा समय पर लिंक हो जाए जैसे अनेकों प्रमुख मांग शामिल है जल्द से जल्द मांगो पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया
350 रुपए पैंशन केलिए 10 किलो मीटर दूरी तय करने मजबूरी
खाता धारकों ने बतलाया की कियोस्क शाखा पर पहले निकासी हो जाता था लेकिन पिछले कई महीनों से निकासी नहीं होने से बैंक जाना पड़ता है जिससे धन की खपत सहित समय की बचत नही हो पाती है आने जाने में परेशानी होती है गांव की कुछ पेंशन धारी महिला, श्याम बाई साहू, श्याम बाई कुर्रे, भोज राम, नहर बाई, केरा बाई, ऐश बाई, सालिक राम, रजनी, बेद राम बर्मन, कांति कुमारी सिमरन साहू सहित सैकड़ों खाता धारकों है जो निकासी के लिए कियोस्क को छोड़ बैंक का चक्कर लगाने मजबूर है जल्द से जल्द आधार लिंक हो जाने पर निकासी की सुविधा मिलने की मांग किया गया है
सीआईएफ बंद होने से निकासी हमारे कियोस्क पर बंद है
राम कुमार मनहर कियोस्क संचालक ग्रामीण बैंक
आधार कार्ड लिंक करने पर निकासी सुविधा है सीआईएफ बंद है ऊपर स्तर से ग्राहकों को परेशानी को रही है
हरवंश
ग्रामीण बैंक कियोस्क संचालक सीएससी
Leave a Reply