ब्लॉक जैजैपुर न्यूज ,
प्रदेश रिपोर्टर ,अमीर राजा के साथ ,जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी 24आज तक लाइव न्यूज एवं वेब पोर्टल
ग्राम कचंदा के मुख्य मार्ग सड़क मोड़ में टेलर राधे कर्ष के मकान में रबेली के कार वाहन चालक द्वारा अनियंत्रित होने से कार माकन में जा घुसा ।
ब्लाक जैजैपुर News
ब्लॉक जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम कचंदा के मुख्य मार्ग करवाडिह मोड़ के पास टेलर राधे कर्ष के मकान में बड़े रबेली के कार चालक ने खंमभेशरी मंदिर की ओर से हाई स्पीड में तेज रफ्तार से आ रहा था जिसे कार अनियंत्रित होकर टेलर राधे के मकान में जा घुसा जिसे मकान टूट गया हालांकि कार चालक को गंभीर चोट नहीं लगा कार चालक का नाम सोनू सतनामी उम्र 30 वर्ष पिता फिरत राम बड़े रबेली के निवासी हैं, बहुत हंगामे के बाद कार मालिक ने घर की छति पूर्ति के लिए ₹15000 देकर कुछ शांतिपूर्ण किया ।कार सवार को मामूली चोट आया है मगर गौर करने वाली बात है कि नवीन 40 फीट वाले जैजैपुर से मालखरौदा जाने वाले डामरीकरण सड़क में बस्ती अंदर जाने का मोड़ है फिर भी कार चालक ने तेजी से आकर घुसा दिया जबकि मोड़ आने पर कोई भी वाहन चालक स्पीड कम कर देता है इससे साफ जाहिर होता है कार चालक नशे में रहा होगा उसी मोड़ से स्कूल तक डिवाइडर बनना था जो कि नहीं बना अब तक ऐसे में दुर्घटना और भी होने की आशंका है ना कोई यातायात का संकेतिक बोर्ड अभी तक नहीं लगा है।ऐसे में कोई भी मनमानी ढंग से जब चाहे तब अपने वाहन को चला रहे हैं ऐसे में हर रोज चलने फिरने में खतरा खतरा है स्कूल के बच्चे भी जाते हैं उन्हें भी आने जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस पर विशेष ध्यान दें डिवाइडर बनाने के लिए शासन प्रसासन ,जनप्रतिनिधि आदि ।
Leave a Reply