प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी 24आज तक लाइव न्यूज
प्रभारी मंत्री जयसिह अग्रवाल जी ने अच्छे उदबोधन के साथ मितानिनो की समस्या का हल किया ।
जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.खरे ने विधानसभा अध्यक्ष डाँ. चरण दास महंत जी को बेच लगाकर स्वागत किया।
नवीन जिला शक्ति में 27 मार्च 2022 को (छ.ग.) के यशस्वी तेजस्वी ,प्रतिष्ठावान, सम्माननीय डॉ. चरणदास महंत ( छ.ग.) विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी का नवीन जिला सक्ति में आगमन हुआ साथ ही जिला जांजगीर चांपा के (एस पी )अभिषेक पल्लव भी साथ में आए शक्ति से (S.D.M.)रेना जमील मैडम, सक्ति टीआई रूपक शर्मा, मालखरोदा टीआई विनोद मंडावी,, एवं विधायक प्रतिनिधिगण शामिल हुए
सक्ती S.D.M. Rena jamil iasमैडम ने ग्राउंड का निरीक्षण किया साथ में सक्ती थाना प्रभारी रुपक शर्मा, मालखरौदा टीआई विनोद मंडावी
छ.ग.)विधानसभा अध्यक्ष मान.डाँ. चरण दास महंत जी द्वारा प्रेस वार्ता
सर्व प्रथम विधानसभा अध्यक्ष जी का रेस्ट हाउस आगमन हुआ अध्यक्ष महंत जी कहा 1 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश जी के आगमन को लेकर चर्चा किया व्यवस्था को लेकर। फिर रेस्ट हाउस से रवाना होकर महामाया तालाब के पास चबूतरा में अपने पिताजी बिसाहू दास महंत जी का प्रतिमा स्थापना के लिए स्थान चुना गया। तत्पश्चात वहां से खेल मैदान के सामुदायिक भवन में मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ सभी मितानिनो ने विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल जी का , विधायक प्रतिनिधि सभी का आदर सम्मान किऐ साथ ही विधानसभा अध्यक्ष जी ने अच्छे उदबोधन के साथ मितानिनो की सभी समस्याओं को हल करने की बात कही
,हमें सम्मान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है आगे प्रभारी मंत्री जी ने भी कहा आपकी समस्या को लेकर हम जरूर हल करेंगे फिर वहां से राधा कृष्ण मंदिर में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में (छ.ग.) विधानसभा अध्यक्ष डाँ. चरण दास महंत जी ,एवं अध्यक्षता किया प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ,विधानसभा अध्यक्ष जी ने बहुत सुन्दर उदबोधन दिया ,ज्ञान की बाते भी बताया
मालखरौदा बि.वो.सर ने जिला अध्यक्ष राघवेंद्र जी को फूल देकर सम्मानित किया
छ.ग.)विधानसभा अध्यक्ष मान.डाँ. चरण दास महंत अच्छे उदबोधन दिया है
,आगे कहा इस कोरोना काल में हमें किस प्रकार रहना है ,कैसे जीवन यापन करना है सभी को बता दिया, मनुष्य को कभी भी घमण्ड नहीं करना चाहिए।प्रभारी मंत्री जी ने भी अच्छे उदबोधन दिये ,अपने गुजरे जीवनकाल को बताते हुए।मनुष्य को कभी भी हार नहीं मानना चाहिए।प्रयास करते रहना चाहिए।
N.C.C.छात्र द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सम्मान किया गया
जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल.खरे सर जी ने भी सभी का आदर सम्मान किया , विधानसभा अध्यक्ष महंत जी प्रभारी मंत्री जी को धन्यवाद दिया इस कार्यक्रममे सामील हुआ एवं इस कार्यक्रम में टीचरों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें चाटीपाली स्कूल के टीचर मोहन सिदार मालखरोदा निवासी ने अच्छे सरस्वती वंदना गाकर सभी को आनंदित किया
एवं छात्रों द्वारा अच्छे स्वागत डांस करके अतिथि कर्मचारी सभी को आनंदित किया एनसीसी कैडेट भी बुत सुंदर देश भक्ति डांस करके सभी को आनंदित किया जिनके (एन.सी.सी ) के मास्टर ट्रेनर ,कैप्टन जे.आर.साहू जी है जोकि बहुत ही अनुशासित आदर्शवान ,सम्माननीय व्यक्ति हैं,
जैजैपुर विधायक मान.केशव चंदा को फूलो से सम्मानित किया।
सभ प्रधान पाठकों को प्रमाण पत्र शील्ड 1000 का चेक साथ में दिया विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी एवं प्रभारी मंत्री जयसिह अग्रवाल ,विधायक केशवचंद्रा विधायक ,जिला शिक्षा अधिकारी बी .एल खरे सर के हाथो दिया गया इस कार्यक्रम में मालखरोदा क्रांतिकारी शिक्षा संघ के अध्यक्ष सिकंदर खुटे एवं साथी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को फूलों से स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में आमंत्रित जनप्रतिनिधि गण
जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.खरे के साथ क्रांतिकारी शिक्षा संगठन के अध्यक्ष सिकंदर खुटे
श्री रमकुमार यादव (विधायक एवं उपाध्यक्ष पि.व.वि.प्रा.)
केशव चंद्रा जी (विधायक)जैजैपुर श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा जी …अध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा ),, राघवेंद्र प्रताप सिंह जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष )
।श्री राजेश राठोर जी अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती,), श्रीमती सुषमा दादू जयसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सक्ती ),,
ममता प्रेम पटैल जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती
राघवेंद्र कुमार सिहं जी ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष
नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल जी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सक्ति ),,श्री त्रिलोक चंद जायसवाल( दादू )जी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी सक्ती, आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Leave a Reply