जिला सक्ती
ब्लाक मालखरौदा
प्रदेश रिपोर्टर -अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी 24 आज तक लाइव न्यूज
शहीद दिपक भारद्वाज के श्रधांजलि सभा में जनपद अध्यक्ष लकेशवरी देवा लहरें जी ,समाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ,अचार्य लक्षन कुमार प्रदेश अध्यक्ष ।पिता राधेलाल भारद्वाज जी तृतीय कर्मचारी संघ जिला संयोजक
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल सिंह जी ने अच्छे उदबोधन के साथ शहिद दिपक भारद्वाज जी को शत शत नमन किये।
श्रधांजलि सभा में सक्ती अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मो.तस्लीम आरिफ ,टीआई रुपक शर्मा,मालखरौदा टीआई विनोद मंडावी ,उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी,राइस किंग खुटे आदि।
जीवन है तो मरण भी सुनिश्चित है पर जो मातृभूमि के लिए बलिदान हो तो उसका स्मरण निश्चित रुप से होता है यह उद्गार व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने अंचल के वीर सपूत शहीद दीपक भारद्वाज के पुण्य तिथि पर आज उनके मूल ग्राम पिहरिद की धरती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किया
जनपद अध्यक्ष लकेशवरी देवा लहरे के साथ फुलबाई एवं साथी मिलकर श्रधांजलि अर्पित किया ।
श्रद्धांजलि सभा में अनुविभागीय अधिकारी पोलिस तस्लीम आरिफ ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके शहादत को नमन किया तथा हर समय उनके परिवार के साथ खड़े रहने की बात कहा तो वहीँ निरीक्षक रूपक शर्मा ने दीपक को अपना साथी बताते हुए साहसी पोलिस कर्मी बताया
पुण्य त्तिथि पर आयोजित सभा में दीपक के पिता राधे लाल मां परमेश्वरी देवी भरद्वाजके साथ उनके परिजन राइस किंग खूंटे, मोहन मणि जाटवर, लालू गबेल, जनपद अध्यक्ष लकेश्वरी लहरे, वृंदा यादव सहित काफी संख्या में अंचल के सामाजिक व राजनितिक व्यक्ति उपस्थित होकर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि अर्पित किये
Leave a Reply