ब्लाक मालखरौदा ,जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी 24आज तक लाइव न्यूज।
वंदेमातरम विद्यालय के बच्चों ने अच्छी अग्रेंजी में जवाब दिया ,
वंदेमातरम स्कूल मालखरौदा में 12 से 14 साल के छात्रों को लगा कोरोना का पहला टिका
छात्रों ने कोरोना वारियर्स और शासन प्रशासन को दिया धन्यवाद।
काफी उत्साहित होकर छात्र छात्राओं ने लगवाया कोरोना टीका का पहला खुराक।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज दिनाँक 6 अप्रैल को वंदेमातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा में कक्षा 6 से आठवीं तक 12 से 14 साल के छात्र छात्राओं को कोरोना का पहला टिका लगाया गया।
वंदेमातरम वि.के छात्र छात्रो को कोरोना का पहला टिका लगाया गया ।
लालू गबेल जी वंदेमातरम विद्यालय के संचालक एवं समाजिक कार्यकर्ता
इन दौरान स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती कविता मौरे आर.एच.ओ.(एम) और रमेश कंवर आर.एच.ओ.(एफ) द्वारा छात्रों को टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण अभियान में छात्रों के अभिभावक भी स्कूल में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किये।
विद्यालय के छात्रों ने शुरू से ही कोरोना महामारी से निपट रहे कोरोना वारियर्स और भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए टीकाकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।
टीकाकरण के पश्चात कोरोना संक्रमण को लेकर छात्र छात्रायें काफी राहत महसूस करते हुए अपना अपना खुशी जाहिर किये।
विद्यालय के प्राचार्य बी. डी. मेहेर ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दिये और समय पर टीकाकरण कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन की धन्यवाद दिए।
Leave a Reply