ब्लॉक मालखरौदा /जिला सक्ती
जिला ब्यूरो चीफ -अनंत कुमार चौधरी के साथ रिपोर्टर रामकुमार मनहर कैमरामेन नरेश कुमार, महेशराम
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आजादी के अमृतोत्सव से भारत समृद्धि की ओर… अभियान के तहत सद्भावना भवन में ब्रम्हा कुमारिस् ने लोगों को सड़क व यातायात सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए सुरक्षा नियमो के पालन का आग्रह किया
सभा में सर्वप्रथम उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने ब्रम्हाकुमारिस् के द्वारा भीषण गर्मी मे गांव गांव जाकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की प्रसंशा करते हुए समस्त उपस्थित जनों का अभिनंदन किया
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजश्री ने आत्म- परमात्म के यथार्थ पर चर्चा करते हुए मेडिटेशन राजयोग के माध्यम से मन को एकाग्र कर जीवन को तनाव व दुर्घटना रहित बनाने का आग्रह किया
विधायक प्रतिनिधि व स्कूल संचालक विजय लारेंस ने तनाव रहित जीवन चर्या के लिए ब्रम्हा कुमारिस के प्रयास को सराहा
भा ज पा के मण्डल अध्यक्ष चंद्र कुमार चंद्रा ने आयोजन के उद्देश्य की तारीफ करते हुए अभियान के सफलता की कामना किया
पत्रकार अमीर ने समयानुकूल जागरुकता अभियान को समाज के लिए आवश्यक बताया
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संचालीका बी.के.तुलसी जी ने प्रेस वार्ता में अच्छी जानकारी दिये ,सुरक्षित भारत अभियान के बारे में।एवं अध्यात्म ,परमात्मा के बारे में विशेष ध्यान अकर्षण किये।प्रद
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल जी ने प्रेस वार्ता में सड़क व यातायात सुरक्षा नियम के पालन करने की आग्रह किया सभी नागरिकों को
जितेश्वरी बहन ने अभियान के अपने अनुभवों को साझा करते हुए लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आग्रह किया
थाना मलखरौदा के उप निरीक्षक ने इस अभियान को सुरक्षित व दुर्घटनारहित यात्रा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया
आभार प्रदर्शन करते हुए अभियान की प्रमुख संचालक तुलसी बहन ने सबका साधुवाद करते हुए केंद्र में आकर राजयोग के माध्यम से शान्त जीवनचर्या अपनाने का आग्रह किया
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा ने सुरक्षित भारत अभियान के तहत सड़क व यातायात नियमों के पालन करने के लिए जनताओ को आग्रह किया कियोंकि जान बचे तो लाखो उपाय ,देकर चले धिरे चले।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाई उदय कुमार (गेवरा) ने किया अंत में उपस्थित जनों ने उद्घोष के साथ सड़क व यातायात सुरक्षा का संकल्प लिया
इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी बहन मधु साथ संस्था से जुड़े भाई राजेश, नरेश आदि के साथ ही पूर्व सरपंच रंजीत अजगले व मीडिया के भाई बहन की काफी संख्या में उपस्थित रहे
Leave a Reply