ब्लॉक जैजैपुर /जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार( राजा) के साथ कैमरामैन नरेश कुमार यादव की ब्यूरो रिपोर्ट 24आज तक लाइव न्यूज
जनपद पंचायत जैजैपुर में छ.ग.मनरेगा महासंघ द्वारा 4अप्रेल से लागातार धरना प्रदर्शन कर रहे है।
जनपद पंचायत जैजैपुर में समस्त मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक एवं अधिकारी /कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन रैली कर रहे हैं इनके मुख्य मांगे 1)चुनावी जंन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए
2) नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होते तक रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण कर समस्त मनरेगा कर्मियों पर सेवा नियम 1966 के साथ पंचायतकर्मी नियमावली लागू किया जाय ।
Leave a Reply