प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीरकुमार(रजा )के साथ जिला रिपोर्टर धरमदास रात्रे ,अनिल कुमार टंडन ,कैमरा मेन हितेश कुमार ।24आज तक लाइव न्यूज
जिला न्यायाधीश गीता नेवारे ,न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री भारतीय कुलदीप,हाईकोर्ट के वकील (अधिवक्ता) चितरंजय सिहं पटेल एवं ब्राह्मकुमारी दिदी ,बी.के. श्याम कुमार भाई ।
आजादी के अमृत महोत्सव से भारत समृद्धि की ओर ,,,,अभियान के तहत अडभार में सड़क सुरक्षा सुरक्षित भारत की कार्यक्रम सम्पन्न,,,,,,,,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आजादी के अमृतोत्सव से भारत समृद्धि की ओर… अभियान के तहत मां अष्टभुजी के प्रांगड में देवी दर्शन के साथ सामुदायिक भवन अडभार में आयोजित “सड़क सुरक्षा सुरक्षित भारत” विषय पर बोलते हुए मुख्य अभ्यागत अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने लोगों को मोटर यान संबंधी कानून की जानकारी देते हुए तनाव व नशा मुक्त वाहन चलाने का आग्रह किया
जिला न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने अच्छी उदबोधन के साथ सड़क व यातायात के नियम को को पालन करेने का आग्रह किया एवं कानून सम्बंधित जानकारी दिया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री भारतीय कुलदीप ने ठेठ छत्तीसगढिया अंदाज में माताओं बहनों से चर्चा करते हुए सरल सहज शैली में सुरक्षित यात्रा की अपील किया
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने ब्रम्हाकुमारिस् के द्वारा तपती धूप मे गांव गांव जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों का जगाने के लिए किये जा रहे प्रयास की प्रसंशा करते हुए सभी भाई बहनों का अभिनंदन किया
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजश्री ने आत्म- परमात्म विषय पर चर्चा करते हुए राजयोग के माध्यम से जीवन को तनाव व दुर्घटना रहित बनाने का आग्रह किया।माउंट आबू से पधारे श्याम भाई ने संस्था का परिचय दिया।
बीके श्याम भाई ने सुरक्षित भारत अभियान के बारे में अच्छे जानकारी दिये एवं अध्यात्मा के बारे में जानकारी दिए माउंट आबू से आए हुए है ।
थाना अडभार के उप निरीक्षक नवीन पटेल ने इस अभियान को सुरक्षित व दुर्घटनारहित यात्रा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया अमन डालमिया ने अभियान को जन समाज के लिए आवश्यक व उपयोगी बताते हुए तारीफ किया
आभार प्रदर्शन करते हुए अभियान की प्रमुख संचालक तुलसी बहन ने सबका साधुवाद करते हुए केंद्र में आकर राजयोग के माध्यम से शान्त जीवन चर्या अपनाने का आग्रह किया।
अंत में उपस्थित जनों ने उद्घोष के साथ सड़क व यातायात सुरक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी बहन मधु साथ संस्था से जुड़े भाई राजेश, नरेश, राजा आदि के साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष चंदप्रभा गर्ग, उपाध्यक्ष रामानुज साहू, एल्डर मेन नवधा मौरे व मीडिया के महेंद्र बरेठ ,नितिन शुक्ल तथा भाई बहन की काफी संख्या में उपस्थित रहे
Leave a Reply