ब्लॉक जैजैपुर /जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,रिपोर्टर रामकुमार मनहर , कैमरामैन नरेश यादव महेशराम सिदार ।24आज तक लाइव न्यूज
जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर घटना का जानकारी लिया ,एवं दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को तत्काल हासपिटल जैजैपुर रिफर किया।
दो मोटर साइकिल आपस में टक्कर हुये।
बेला दू ला / जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कचंदा के पेट्रोल पंप कर पास दो मोटर साइकिल आपस में भिड़े जिसमे कचंदा निवासी श्याम कुमार महंत उम्र 32 वर्ष दुजराम कर्ष उम्र 42 वर्ष दोनो गांव के शादी समारोह में गए हुए थे की वही से पेट्रोल पंप के पास जबरजस्त घटना घटी जहा पर मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 एसी 8293, सीजी 11बी5264 दोनो बाइक आपस में टकराई जिसमे एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है मौके पर मौजूद लोगो ने 112 को सूचना दिया जिसमे जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी , सब स्पेक्टर संतोष तिवारी तथा 112 का टीम मौके पर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा तैयार कर इलाज के लिए जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य के पर रिफर कर दिया जहा पर दोनों का टिटमेंट जारी है,एवं इलाज के दौरान शयाम लाल महंत की मौत होगी गम्भीर चोट लगने के कारण ।
पत्रकारों को रोका न्यूज कवरेज करने से
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे पत्रकारों से ग्राम कचंदा निवासी माया राम सीदार शराब के नशे में घटना स्थल पर आया और धमकी देने लगे की तुम लोग आए दिन पत्रकारों के द्वारा घटना को उजागर करने का काम करते रहते हो मामला को दबा दो किसी भी प्रकार से कोई न्यूज चैनल पेपर में प्रकाशित नही होना चाहिए अन्यथा ठीक नहीं होगा कहकर की दोनो बाइक चालक शराब के नशे में चूर थे इसलिए मामला को दबाने का है और विदित हो की दोनो गाड़ी चालक गांव के ही शादी समारोह में गए हुए थे जहा से शराब पीकर अपने घर की ओर आ रहे थे इस बात को सुनकर
मिडिया वाले रिपोर्टर जमकर फटकार लगया और कड़ी चेतावनी दिया ,यह हमारा फर्ज है देश दुनिया को दिखाना ,तभी तो जनता जागरूक रहेंगे , गाड़ी को सावधानी से चलाने के लिए । धमकी देने के जुर्म में कड़ी सजा हो सकता है ।
Leave a Reply