ब्लॉक जैजैपुर /जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ रिपोर्टर रामकुमार मनहर के कैमरामेन नरेश यादव, महेश सिदार। 24 आज तक लाइव न्यूज ।
बेलादूला के ग्राम वासी बूढ़ादेव का जयकारा लगाते हूये पूरे गाव में भ्रमण किया
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना व सर्व आदिवाशी समाज दुवार पूरे प्रदेश व सभी जिलों के द्वारा जिले के पूरे गाँव नगर शहर में निकाला जा रहा है बूढ़ादेव यात्रा यह यात्रा 12 अप्रैल मगल वार को…….डिजिटल ग्राम पंचायत बेला दू ला पहूँचा जहाँ ग्राम वाशीयो दुवारा भब्य रुप में छत्तीसगढ़ महतारी व बूढ़ा देव की आरती कर भव्य स्वागत किया गया और उसके बाद पूरे ग्राम मे घुमाया व ग्राम देवता ठाकुर देव से चुटकी भर मिट्टी बूढ़ा देव स्थापना के लिए गया जिसमे पुरे ग्राम वासीयों मे बूढ़ा देव रथ को स्वागत करने को उतसाहित दिखी सभी अपने अपने घर के सामने कलस दिया जला कर बूढ़ा देव रथ में विराजमान
डिजिटल ग्राम बेलादूला में जय बूढ़ादेव का भब्य सोभा यात्रा निकाला गया
बूढ़ा देव की आसिरवाद ली और 18 अप्रैल को रायपुर बूढ़ा तालाब में अपने पुरखा बूढ़ा देव को स्थापित करने आने में पूरे ग्राम वासी उत्तसाहित दिखी जिसमे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व सर्व आदिवाशी समाज के कार्यकरता के साथ ग्राम वाशी भारी संख्या में उपस्थित रहे
Leave a Reply