जिला सक्ती
प्रदेशरिपोर्टर अमीरकुमार(राजा )के साथ जिला रिपोर्टर धरमदास रात्रे अनिल टंडन ,कैमरामैन हितेश कुमार।न्यूज 24आज तक लाइव
हाइकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय पटेल जी हनुमानजी की अराधना करते हुए।
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर रुद्र अवतार अंजनी पुत्र वीर बजरंगबली का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । हर युग में साक्षात विराजमान संकट मोचक हनुमान जी के जन्मोत्सव पर ऑफिसर्स कालोनी, सक्ती के राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव पूजन कार्यक्रम में चित्रंजय पटेल, अधिवक्ता (व्यवस्थापक) के सायुज्य में आज सरस्वती शिशु मन्दिर परिवार ने पंचोपचार पूजन के साथ हनुमान जी की आराधना किया ।
हाइकोर्ट के वकील (अधिवक्ता)चितरंजय सिंह पटैल जी
सर्वप्रथम मंत्रोच्चार व उद्घोष के साथ
पंडित चंद्रप्रकाश तिवारी ने पूजन करते हुए लड्डू, बूंदी, केला, नारियल, जलेबी, लौंग आदि का भोग लगा प्रसाद ग्रहण कर सबने आनंद पूर्वक परस्पर हनुमान जन्मोत्सव की शुभ कामना दिया पश्चात व्यवस्थापक चित्रंजय पटेल व पंडित चंद्रप्रकाश तिवारी ने पुन: सबके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।
पश्चात् कालोनी के ही हनुमान मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सम्मेलाल गबेल, पप्पी अग्रवाल, श्रीकांत राउतराय, दिनेश सिंह, रीता पटेल, सरला कांत राउत राय, प्रवीण चंद्र, समीर बनाफर आदि की सक्रिय भूमिका रहा जिसमें नगर के प्रबुद्ध व श्रद्धालु जनो ने काफी संख्या में हाजिर होकर भोग प्रसाद ग्रहण कर आयोजन को सफल बनाया।
Leave a Reply