ब्लाक जैजैपुर
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा) के साथ ब्लाक रिपोर्टर रामकुमार मनहर ,कैमरामेन नरेश यादव ,महेशराम ,24आज तक लाइव न्यूज
मिली सुचना से 112के पुलिस जवान मौके पर पहुंच कर घटना को गंभीरता से लिया
दो मोटर साइकिल टकराई आपस में
सीएससी केंद्र बेला दू ला के पास की घटना
बेला दू ला/ जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले डिजिटल पंचायत बेला दू ला के प्रिया डिजिटल सीएससी केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा के पास तिथि 20 अप्रैल 2022 के सुबह के लगभग 9 बजे को दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गए जिसमे ग्राम पंचायत बेला दू ला निवासी श्री दरस देवांगन तथा जैजैपुर निवासी राम प्रसाद कुर्रे अपने पुत्र के साथ खरसिया से अपने निजी कार्य के बाद से बेला दू ला के मुख्य मार्ग पर पहुंचे थे की दोनो की मोटर साइकिल आपस में भिड़ गए जिसमे राम प्रसाद के मोटर साइकिल में सवार सवार साहिल कुर्रे के सिर पर चोटे तथा बेला दू ला निवासी दरस देवांगन को चेहरे पर चोटे आई है जिसे मौके पर मौजूद लोगो ने 112 सहित 108 की टीम को सूचित किया मौके पर पहुंचकर जैजैपुर स्वास्थ्य केंद्र साहिल कुर्रे लाया गया जहा पर इलाज के बाद घर भेज दिया गया तो दरस देवांगन अपने घर पर इलाज करा रहे हैं फिर हाल अभी दोनो अभी खतरे से खाली है
Leave a Reply