ब्लॉक डभरा /जिला जांजगीर चांपा ,सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ रिपोर्टर रामकुमार मनहर ,कैमरा मेन नरेश यदव ,महेश सिदार की ब्यूरो रिपोर्ट ,24आज तक लाइव न्यूज
112 के पुलिस टीम तुरंत पहुंचकर घटना स्थल में जानकारी लिया और तुंरत टेलर गाड़ी वाले को पकड़ा देवगांव में ।
ब्लॉक डभरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घोगरी रोड सूखापाली के बीच नया पिकअप गाड़ी से चंद्रपुर बकरा देने जा रहै थे जिसमें 15-16 लोग सवारी थे ,जिसको एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रेलर गाड़ी ने ठोकर मार कर भाग रहा था,जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल है । 112 को सूचना मिलने से 112 पुलिस टीम ने तुरंत उस गाड़ी को दौड़ाकर पीछा किया फिर हाइवा ट्रेलर गाड़ी वाले को ग्राम देवगांव में पकड़ा और तुरंत पुलिस ने हिरासत में लिया । आए दिन कुछ ना कुछ करना सामने आ रहे हैं पुलिस ने बताया कि दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस थाना फोन करें यातायात की सभी नियम कानून को फॉलो करें जनता वासी सुरक्षित और सावधान होकर गाड़ी चलाएं अपने गाड़ी को एक सड़क के किनारे में रखें ताकि कोई गाड़ी आकर ठोकर ना मर सके ।गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से बात ना करें, गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करें, अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं सावधान होकर करें जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक रखें एक दूसरे की मदद करें जान है तो जहान है दुर्घटना से भली देर हो जाए।
Leave a Reply