जिला जांजगीर चांपा सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार राजा के साथ जिला रिपोर्टर धरमदास रात्रे ,अनिल कुमार टंडन ,कैमरामेन हितेश कुमार ,।24आज तक लाइव न्यूज एवं वेबपोर्टल
मानवता सबसे बड़ा धर्म है और मानव सेवा ही मानवाधिकार आयोग का प्रमुख ध्येय है जिसे पूरे शिद्दत से निभा सकूं इसके लिए आप सबका आशीर्वाद व शुभकामना मिलता रहे, यह उद्गार व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चित्रंजय सिंह पटेल ने होटल गोल्डन ओक में आयोजित आयोग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में व्यक्त किया।
अधिवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिहं पटेल जी ने प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी को सम्मबोधित किया ।
ज्ञात हो कि आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहताब राय (दिल्ली) ने अधिवक्ता पटेल को राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के लीगल सेल का छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसके बाद आज प्रथम प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करते हुए सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए जिला व प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहताब राय ने अपने शायराना अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा को सर्वोपरि बताया । प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल साहू (भिलाई) ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश के हर जिले में टीम को मजबूत बनाने पर बल दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्याय ने कथानक के माध्यम से स्वयं को शक्तिशाली मानकर सेवा कार्य में जुट जाने की बात कहा। प्रदेश महिला अध्यक्ष दीपा नीता बोस ने महिलाओं को सशक्त होकर समाज सेवा में भूमिका निभाने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम शक्ति जिला से प्रदेश महिला सचिव राजकुमारी चंद्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रेमलाल गबेल , जिला सचिव फागुलाल, जिला युवा अध्यक्ष महेंद्र शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के साथ ही रायपुर के अध्यक्ष सी ए जैन व उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही।
Leave a Reply