नविन जिला सक्ती
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,रिपोर्टर रामकुमार ,कैमरामैन नरेश कुमार ,महेश राम की ब्यूरो रिपोर्ट24आज तक लाइव न्यूज ।
नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा के सदभावना भवन में दिनांक 24:04 2022 को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक दिवसीय संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग एवं दो जोड़ा अंतर जाति दहेज रहित शादी गुरुवाणी रामायणी के माध्यम से संपन्न हुआ यह मुख्य रूप से आधुनिक युग के दिखावा से दूर बिना दहेज के बिना बैंड बाजा के मात्रा 17 मिनट में या विवाह कार्यक्रम संपन्न
दो जोड़े का अंतरजातीय विवाह बिना दहैज के 17 मिनट में सम्पन्न हुआ
हुआ इस कार्यक्रम में (छ.ग.)राज्य प्रभारी पंगज दास) सेवादार जगत दास महंत चंद्र मोहन दास,, अमित चंद साहू,, मनहरण चंद्रा,, राजेंद्र कुमार चंद्रा ,,लाल दास,, जिला जांजगीर चांपा के सभी ब्लॉक के संत रामपाल महाराज जी के शिष्य एवं मालखरौदा ब्लॉक के आम संगत लगभग हजारों की संख्या में उपस्थित हुए एवं 24 आज तक मीडिया बंधुओं का विशेष सम्मान किया गया एवं स्वागत किया क्योंकि प्रचार-प्रसार के बिना सब कुछ अधूरा है एवं मालखरौदा के सभी आमजन के सहयोग से शांतिपूर्वक विशाल सत्संग संपन्न हुआ
छ.ग.)प्रभारी पंगज दास जी ने प्रेस वार्ता में संतरामपाल महराज जी के विचारों को बताया किस प्रकार से अपने आप को बदलना हैंं।कैसा
साथ ही प्रेस वार्ता में (छ .ग.)प्रभारी पंकज दास जी ने अच्छे जानकारी बताएं संतरामपाल जी के विचारों को व्यक्त किए इसमें किसी भी प्रकार से विडंबर दिखावा नहीं किया जाता है, रामपाल जी का विशेष विचार हैं:-1)- सामाजिक कुरीतियों का विनाश करके स्वच्छता भारत का निर्माण करना।2)- विश्व का सदभक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना,)3- नाशा व दहेज मुक्त भारत बनाना ,4)- भारत से दहेज रूपी रावण को जड़ से उखाड़ फेंकना ।,)5-मानव समाज से पाखंडवाद को समाप्त करना।6)- मानव समाज से जाती पाती के भेदभाव को जड़ से खत्म करना।
राम बुलावा भेजिए ,दिया कबीरा रोय ।जो सुख है सतसंग में बैकुंठ में न होय।यही संतरामपाल जी महराज का विशेष उद्देश्य है.
Leave a Reply