जिला सक्ती /ब्लाक मालखरौदा
प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीर (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरामेन नरेश यादव, महेश सिदार। न्यूज 24 आज तक लाइव एवं वेब पोर्टल न्यूज।
मुख्य अतिथि मान. रामकुमार यादव चंद्रपुर विधायक, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मान. जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी, (छ.ग.)सुपरस्टार कलाकार अनुज शर्मा एवं मोहनमणि जाटवर पूर्व विधायक प्रत्याशी।
चंद्रपुर के विधायक मान. रामकुमार यादव जी द्वारा छ.ग.सुपरस्टार कलाकार अनुज शर्मा जी को साल एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया।
नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा के खेल मैदान में 24 अप्रैल2022 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा का नाइट शो कार्यक्रम हुआ मुख्य रूप से यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के अनुशंसा से एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव जी के सहयोग मदद से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव जी ने कहा ऐसा सुपरस्टार कलाकार अनुज शर्मा कम देखने को मिलता है जो मान सम्मान के साथ कार्य करता है।
मुख्य अतिथि मान.रामकुमार यादव विधायक जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मान.जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी ,विधायक प्रतिनिधि विजय लारेंस जी ,कुसुमलता अजगललै ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी जनप्रतिनिधियो ने सरस्वती माता की पुजा अरचन किया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किया जिला सरपंच संघ अध्यक्ष माननीय जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि लकेशवरी देवा लहरे रहे ।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक राम कुमार यादव मुख्य अतिथि एवं समस्त जनप्रतिनिधि पूजा अर्चन किया इसके बाद कार्यक्रम का शुरुआत हुआ सुपर स्टार अनुज शर्मा गणेश जी के गीत गाकर एवं पूरी टीम द्वारा डांस करके शुभारंभ किया इसके बाद अनुज शर्मा एक से बढ़कर एक सुंदर छत्तीसगढ़ी गीत गाकर भक्ति गीत गाकर श्रोताओं के मन को आनंदित किया साथ ही कॉमेडी करके दर्शकों के मन को अच्छे मनोरंजन किया
छ.ग.) के सुपरस्टार कलाकार अनुज शर्मा जी ने बहुत सुंदर गीत गाया एवं अपने टीम के द्वारा डांस दिखाकर श्रोताओं के मं को अनंदित किया।
चंद्रपुर विधायक मान. रामकुमार यादव के साथ सभी कांग्रेस पदाधिकारी जमीन में बैठकर छ.ग.)के सुपरस्टार कलाकार अनुज शर्मा के गीत डांस को देखे।और आनंद लिये।ऐसा विधायक है ,इनको अपने आप पर घमंड नही रहता हे,सभी को बराबर देखता है सम्मान देता है।
इस नाइट शो कार्यक्रम देखने के लिए लाखों की संख्या में जनता उपस्थित हूये। सुपरस्टार अनुज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा मान सम्मान करने वाले चंद्रपुर के विधायक माननीय रामकुमार यादव जी को मैं धन्यवाद देता हूं कि हमें इस मालखरौदा क्षेत्र में नाइट शो कार्यक्रम दिखाने के लिए लाया गया मैं सभी जनता से कहता हूं यही है सच्चा दुख सुख को समझने वाला विधायक आदर सम्मान देने वाला हमारे पूरे टीम के तरफ से विधायक जी को धन्यवाद देता हूं एवं छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल जी संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जी को हार्दिक दिल से धन्यवाद एवं अभिनंदन करता हूं इस बात को सुनकर चंद्रपुर विधायक माननीय रामकुमार यादव जी ने कहा ऐसा आदर सम्मान करने वाले और बहुत अच्छे गीत गाने वाले कलाकार इतनी आसानी से नहीं मिलने वाले हैं जो फिल्म के हीरो भी है और गायक भी है और हमारे मालखरौदा क्षेत्र के दीदी बहिनी भैया मन ला खुश किया आनंदित किया है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं हमारे पूरे कांग्रेश टीम के तरफ से और धन्यवाद देता हूं और हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी तेजस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जी धन्यवाद देता हु।जो इतने बड़े कार्यक्रम के लि निर्देश दिऐ
।एवं जिला सरपंच संघ अध्यक्ष माननीय जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी ने अध्यक्षता करते हुए कहा हमारे ग्राम मालखरौदा में छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार कलाकार अनुजशर्मा का कार्यक्रम हुआ जो बहुत सुंदर गीत गाकर टीम द्वारा जनता को आनंदित किया खुशी किया और और मैं धन्यवाद देता हूं (छ.ग.)के मुख्यमंत्री मान भुपेश बघेल जी एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव जी को धन्यवाद देता हूँ जिनके सहयोग ,मदत से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथ
लकेशेवरी देवा लहरे जी जनपद अध्यक्ष मालखरौदा),,मान.विजय लारेंस -विधायक प्रतिनिधि ),,श्रीमती कुसुम लता अजगललै जी अध्यक्ष ब्लॉक का.क.मालखरौदा ), मान.साक्षी युगल किशोर बंजारे जी जिला पंचायत सदस्य ),श्री वृंदालाल धीवर जी जिला अध्यक्ष मछुवा कांग्रेस )मान. पुुष्पा दिवाकर मैडम एबीयो.,,धनीराम सोनवाने वरि.का.कार्य.),मान. मोहनमणि जाटवर पूर्व विधायक प्रतयाशी ,अच्छे मंच संचालक किया) ,पुषोतम प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मा.),,मान.अयोध्या भारद्वाज जी जिलाध्यक्ष अनु.जाति विभाग),,श्रीमती गिता भुनेशवर पटैल जी जनपद सभापति),,रविंद्र रात्रे उपसरपंच मालखरौदा),,भिषम भारती सरपंच एवं समस्त पंच गण ,,एवं मालखरौदा क्षेत्र के समस्त मिडिया पत्रकार बंधु एवं बाहर जिला से आये मिडिया बंधुओं ने कार्यक्रम मे शामिल हुये।एवं अधिक जनसंख्या में जनता नाइट शो को देखने पहुंचा ।
Leave a Reply