ब्लाक मालखरौदा /जिला सक्ती /30-4-2022
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरामेन नरेश यादव ,महेशराम 24आज तक लाइव न्यूज एवं वेब पोर्टल न्यूज ।
ग्राम सकर्री के ब्यक्ति है जो सफेद कार से तेजी से आने पर हाईवा सड़क मोड़ के नहर में जा गिरा जिसे गंभीर चोट आयी है ।
नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरोदा के आमनदुला स्कूल से 100 मीटर आगे एक हाईवे रोड सक्ति से मालखरौदा जाने वाले खतरनाक मोड़ में ग्राम सकर्री के चार व्यक्ति एक सफेद कार में सवार थे जो सक्ती तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे थे अचानक ब्रेक फेल होने से कार पास की सीधा छोटी नहर में जा गिरा जिसे कार के सामने हिस्सा पूरी तरह से टूट गया वही कार सवारी4 व्यक्ति में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ बाकी 3 व्यक्ति कम चोट लगा है सुचना मिलते ही 112 के पूलीस टिम को तुरंत आकर घायल चार व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाया गया नाहर के गड्ढे में सफेद कार गिरे हुए को जेसीबी की माध्यम से खींच कर निकाला गया 112 के पुलिस ने बताया कि सड़क में बाइक चलाते वक्त ध्यान से चलाएं मोबाइल में बातें करते गाड़ी ना चलाएं ।गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट लगाएं सावधानी से चले और सुरक्षित रहे ।
यातायात के नियम का पालन करें और एक दूसरे को जागरूक करें ताकि दुर्घटना होने से बच जाए दुर्घटना होने से भली देर,, जान बची तो लाखों पाए जान है तो जहान है।
Leave a Reply