प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीरकुमार(राजा )के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,24 आज तक लाइव न्यूज
आम आदमी पार्टी में टिकेशवर चंद्रा जी ने भानू प्राश चंद्रा (प्रदेश संगठन मंत्री से हाथ मिलाकर पाटी ज्वाइन किया।
भानुप्रकाश चंद्रा प्रदेश संगठन मंत्री ने पाटी को मंजबूत बनाये रखने के लिये अच्छे उदबोधन दिये । आम आदमी पार्टी ।
टिकेश्वर चन्द्रा जनपद सदान्य मालखरौदा आम आदमी पार्टी में हुये शामील. दिनांक 08/05/2022 को मालखरौदा के सद्भावना भान
में चन्द्रपुर विधान सभा आणु आदमी पार्टी का कार्यती सम्मेलन रखा गया था जिसमे प्रदेश संगठन मंत्री एवं पूर्व चंद्रपुर विधानसभा प्रत्याशी भानु प्रकाश चन्द्रा की ने मालखरौदा जनपद सदस्य टिकेश्वर चन्द्रा जी को आम आदमी पार्टी में शामिल किया. टिकेशर चन्द्रा नी अपने क्षेत्र जनपद सदस्य के साथ अपने समाज व क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जिनके आम आदमी पार्टी में से चन्द्रपुर विधान सभा के कार्यकताओं को बल मिलेगा टिकेश्वर चन्द्रा जी ने अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी की विचार धारा जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया इस शुभ अवसर पर पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री विधेश सींग राठौर नीं सभी जिला अध्यक्ष जीवन साहू जी चन्द्रपुर विधान सभा के अध्यक्ष नरहरी बट्टेल जी उपाध्यक्ष रोहित सादव जी
सचिव सुरेन्द्र पटेल, ओम प्रकाश मलहोत्रा, दोरी लाल चन्द्रा एवं सौकड़ों की संख्या में पार्टी के अर्यकर्ता उपस्थित थे,
Leave a Reply