जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,रिपोर्टर रामकुमार मनहर , 24आज तक लाइव न्यूज
गोंडी आदिवासी परमपरा अनुसार विवाह कर्यक्रम समपन्न हुआ
आदिवासी सांस्कृतिक परंपरा को जगाने विशेष पहल
ग्राम पातेरापाली में हुई गोंडी आदिवासी सांस्कृतिक परंपरा के साथ विवाह अपनी शादी को यादगार बनाए
बेला दू ला/ जैसा कि आप सब जानते है की अपनी शादी एक ऐसी विशेष प्रकार से संपन्न हो तथा अपनी शादी यादगार हो लोग हमेशा से अपनी शादी को एक यादगार खुशनुमा पल के रूप में देखे आज के आधुनिकता तथा फैशन और चकाचौंध के इस युग में भी अगर आपको पुरानी रीति रिवाज, सांस्कृतिक परंपरा, एक विशेष पहनावा, वेशभूषा, अगर देखने को मिले तो मानो की वह एक
अनुकरणीय यथा प्रांशशनीय पहल है हम बात कर रहे है जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत ग्राम सेंदुरास निवासी महेतर मरावी के पुत्र उदित नारायण मरावी की शादी की बात कर रहे हैं जिसमे आदिवासी गोंडी रीति रिवाज के साथ आदिवासी सांस्कृतिक को गोनडी बाजा, वेशभूषा, पुरानी सांस्कृतिक को जीवंत तथा जागृत करने के लिए अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए यह पहल किया गया है इसमें अपनी देव के साथ बारात गांव सेंदुरस से पतेरापाली निवासी माहेश्वरी के साथ 10 मई को संपन्न हुई जो की बिल्कुल ही पुरानी सांस्कृतिक परंपरा को जगाने वाला आदिवासी गोंडी समाज को जागरूकता लाने यह पहल विशेष परिवेश, परिधान, वेशभूषा, गौनडी बाजा के साथ पुरानी सांस्कृतिक परंपरा की जीवित करने यह पहल के साथ अनूठी अनुकरणीय तथा प्रांशसनीय कदम माना जा रहा है जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है
Leave a Reply