प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर (राजा)के साथ जिला ब्यूरो चीफ अनंत कुमार चौधरी रिपोर्टर रामकुमार मनहर, ,कैमरामेन नरेश यादव, महेश सिदार 24 आज तक लाइव न्यूज एवं वेब पोर्टल
दहैज के लिए प्रताड़ित करने वाले को जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी सर द्वारा गिरफ्तार किया गया।
💥 जिला जांजगीर चांपा💥
💥 दिनांक 13.05.22💥
🛑 दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार मे थाना जैजैपुर पुलिस को मिली सफलता🛑
➡️ दिनांक 08.05.2021 को प्रार्थिया द्वारा अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसका पति कामता नाथ बरेठ शादी के बाद से ही नगदी पैसा, जेवर के नाम पर दहेज दहेज की माँग कर अपने माता पिता व अन्य के साथ मिलकर प्रताड़ित करते है कि रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर 77/22 धारा 498 ए, 34 भादवि. कायम किया गया।
➡️ प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये एवम् महिला संबंधी अपराध का होना पाये जाने से आरोपीयो को गिरफ़्तारी करने का सतत रूप से प्रयास किया जा रहा था।
➡️ दिनांक 13.05.22 को आरोपीगण 01. कामता नाथ बरेठ 02.डोरीलाल बरेठ, 03. श्रीमती वृंदा बाई बरेठ, 04. गेंदबाई बरेठ,05. श्रीमती सविता बरेठ साकिनान बर्रा थाना जैजैपुर जिला जाजगीर चांपा (छ.ग.)को हिरासत में लेकर थाना लाया जाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये।
➡️ उक्त आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा का साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 13.05.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल दाखिल कराया गया।
उक्त कार्यवाही में *थाना प्रभारी जैजैपुर उप निरी० गोपाल सतपथी सउनि जयराम सिदार, आर. रमेश धिरहे,जयप्रकाश उरांव, महिला आर. राज कुमारी खरे* का विशेष योगदान रहा है।
Leave a Reply