जिला सक्ती /ब्लॉक मालखरौदा (छ.ग.)
17मई 2022 मंगलवार
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामेन नरेश यादव महेशराम सिदार 24आज तक लाइव न्यूज
राष्ट्रपति पुरस्कृत शहीद अरक्षक महेत्तरलाल खुटे जी का शहिद दिवस 17-5-2022को ग्राम पंचायत मालखरौदा मे मनाया गया
चंद्रपुर विधायक प्रतिनिधि मान.विजय लारेंस सर जी ने शहिद महेत्तरलाल खुटे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत नमन किया।
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार राजा ने शहीद महेत्तरलाल खुटे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधांजलि दिया एवं शत शत नमन किया।
नवीन जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा ग्राम पंचायत में 17 मई 2022 मंगलवार को राष्ट्रपति पुरस्कृत शहीद आरक्षक महेत्तरलाल खुटे जी के पुण्यतिथि पर शहीद समारोह रखा गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक माननीय रामकुमार यादव जी कुछ कारणवश रायपुर जाने के कारण पुण्यतिथि पर नहीं पहुंच पाया एवं अध्यक्षता किया मालखरौदा सरपंच एवं जिला सरपंच संघ अध्यक्ष श्री जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी,
मालखरौदा जनपद अध्यक्ष लकेशवरी देवालहरे जी ने राष्ट्रपति पुरस्कृत शहिद महेत्तरलाल खुटे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधांजलि दिया एवं अच्छे उदबोधन दिया आज हम शांति से सो रहे हैं इनकी बदौलत है।
अमर शहीद महेत्तरलाल खुटे जी धर्मपत्नी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधांजलि अरपीत किया एवं शत शत नमन किया।
विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष लकेशवरी देवा लहरे जी ने शहीद महेत्तरलाल खुटे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिये एवं शत-शत नमन किया साथ ही अच्छे उदबोदन दिए बताया कि आज हम शांति से हैं तो देश के वीर जवानों की बदौलत है कितने मेहनत से जान जोखिम कर हमारे रक्षा करते हैं ऐसे वीर जवानों को मै शत शत नमन करती हूं हम जनपद में प्रस्ताव रखेंगे कि शहीदों के जयंती को जनपद में धूमधाम से मनाएंगे एवं
शाक्षी युगल किशोर बंजारे जी जिला पंचायत सदस्य ने शहिद महेत्तरलाल खुटे जी को शत शत नमन करते हुए जयकारा किया एवं अच्छे उदबोधन दिया
छ.ग.)के लोकगीत कलाकार एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री लक्षनकुमार शतरंज जी ने शहीद खुटे जी के यादगार के लिए बहुत अच्छा गीत गया ,
अ.जा.के जिलाध्यक्ष आयोध्या भारद्वाज जी ने शहीद महेत्तरलाल खुटे जी को श्रधांजलि अरपीरत किया एवं अच्छे उदबोधन दिया।
अधिक जनसंख्या में पंचायत पदाधिकारी, ग्रामीण जनता ,महिला कार्यकर्ता सभी शहीद समारोह दिवस में शामिल हुआ ।
आगे साक्षी युगल किशोर बंजारे जिला पंचायत सदस्य ने अच्छे उदबोधन दिए शहीद महेतरलाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं शत-शत नमन किए साथ ही मछुवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष वृंदालाल धिवर जी शहीद महेततर लाल खुटे जी को शत शत नमन किया श्रद्धा सुमन से श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहां शहीद हमारे देश की आन बान शान हैं मैं देश के सभी वीर जवानों को शत शत नमन करता हूं साथ आयोध्या भारद्वाज जिला अध्यक्ष ने भी शहीद महेत्तर लाल खुटे को नमन किया श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं अच्छे उदबोधन किया साथ ही आशा भारद्वाज ने अच्छे कविता के माध्यम से जागरूक करते हुए शहीद को याद करते हुए प्रेरणा दिया ।एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी मोहनमणि जाटवर जी ने शहीद महेतरलाल जी को नमन किया श्रद्धांजलि अर्पित किया और ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनके परिवारों को सुख शांति प्रदान करें साथ ही धनीराम सोनवाने जी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता ने शहीद खुटे जी को श्रद्धांजलि अर्पित कार अच्छे गीतों के माध्यम से याद किए
शहीद महेत्तरलाल खुटे जी की धर्म पत्नी के साथ महिला कार्यकर्ता एवं पं रमेश विशकर्मा ,अजाद खुटे सभी ने श्रधांजलि अरपीत किया ।एवं शत शत नमन किया।
मछुवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान.वृंदालाल धीवर जी ने शहीद महेत्तरलाल खुटे जी को श्रधांजलि अरपीत कर नमन किया और कहा आज हम सुरक्षित है तो देश के वीर जवानों के कारण, इनके बलिदान को ब्यर्थ नहीं जाने देगें।
मोहनमणि जाटवर जी पूर्व प्रत्याशी ने शहीद महेत्तरलाल खुटे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अच्छे उदबोधन दिया ,आज हम शांति से सोरहे हे इनके बलिदान के बदौलत हे ,विर जवान रात दिन बाडर में जागते हे।
साथ छत्तीसगढ़ के जानेमाने लोकगीत कलाकार लक्षनकुमार संस्कृति विभाग के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं लक्षन कुमार और फुल भाई खूटे अपने टीमों के साथ बहुत सुंदर गीत गाकर बजाकर अमर शहीद महेत्तरलाल खूंटे जी को याद किए एवं अच्छे मंच संचालक किए साथ ही शहीद दीपक भारद्वाज की पिता राधे लाल भारद्वाज जी जोकि महेत्तरलाल खुटे की जिगरी दोस्त थे राधेलाल भारद्वाज जी ने बताया कि शहीद खुटे जी और मैं एक साथ पढ़े थे, वॉलीबॉल कबड्डी हर खेलों में आगे रहते थे महेत्तरलाल जी और मैं भी चाहता हूं कि उसके नाम से मालखरौदा में एक नाम चिन्हा होना चाहिए यह एक सम्मानीय व्यक्ति थे इनके परिवार के लिए मैं ईश्वर से कामना करता हूं सुख शांति प्रदान करें साथ ही मालखरोदा के उपसरपंच रविंद्र रात्रे ने शहीद महेत्तर लाल खुटे को नमन किए श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं शत शत नमन किया अंतिम समापन में विधायक प्रतिनिधि विजय लारेंस जी ने शहीद महेत्तर लाल खुटे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और शत-शत नमन करते हुए अच्छे उदबोधन दिया कहा ऐसे वीर शहीद कम मिलते हैं जो सब कुछ निछावर कर देते हैं अपने देश घर परिवार के लिए मर मिट जाते है। इन्हीं वीर जवानों के बदौलत हम शांति से सो रहे हैं आज देश के वीर जवान रात दिन बाडर में जागते रहते हैं इनके कुर्बानी को हमे कभी नहीं भूलना चाहिए साथ ही डाँ. जागड़े सर ने शहीद महेतरलाल खुटे जी को श्रधांजलि अरपीत किया साथ ही अच्छे उदबोधन दिया ।एवं
ग्राम पंचायत मालखरौदा के पंच रमेश विशकर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया हम अमर शहीद महेत्तरलाल खुटे जी को हमेशा याद रखेंगे ,हमारे मांग ,इनके इसमारक चिन्ह बनाया जाये ,ताकि सब को इनके त्याग बलिदान से प्रेरणा मिले आगे बहुत कुछ मांग किया ,
ग्राम पंचायत मालखरौदा के उपसरपंच रवींद्र रात्रे ने शहीद दिपक भारद्वाज के पिता जी राधेलाल भारद्वाज जी को साल टाबेल नारियल देकर सम्मानित किया।
डॉक्टर जांगड़े सर ने शहीद महेत्तरलाल खुटे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत शत नमन किया और अच्छा उदबोधन दिया इनके त्याग बलिदान जो देश समाज के रक्षा के लिए मर मिट गये ,इनसे प्रेरणा लेकर कार्य करे।
इस अमर शहीदों को उजागर करने वाला मालखरौदा के रमेश विश्वकर्मा पंच एवं साथी गण इन्होंने बहुत दिन से सोचा था कि हम भी हमारे गांव में राष्ट्रपति पुरस्कृत महेत्तरलालत खूटे जी का शहिद समारोह मानायेगें आज तक मिडिया के माध्यम से बताया एक दिन आया 17 मई 2022 को शहीद समारोह दिवस मनाया गया हम मांग करते हैं कि शहीद महेत्तर लाल खुटे के नाम से पंचायत भवन को रखा जाए कोई भी स्कूल को नाम दिया जाए खेल मैदान उनके नाम से जाना जाये ,स्टीडियम बनाया जाये और साथ ही इनके एक मूर्ति स्थापना किया जाए ताकि हमेशा जनता के मन में याद रहे प्रेणा मिलते रहे शहीद समारोह में उपस्थित मालखरोदा के आयोजक कार्यकर्ता गण
रमेश विशकर्मा ), श्यामता नाग भूतपूर्व सैनिक ,),अरूण खुटे टिचर) गौरीलाल लाल रात्रे ,), श्याम लाल खुराना), श्यामलाल रात्रे,)गया राम रात्रे ),बनवारी लाल सोन,),जोसेफ भारद्वाज ),,गनपत पंकज )पितांबर अजगललै ),,आजाद खुटे ,,) सचिव वेदराम साहू ),भरतलाल नवरंग )बुधराम यादव पंच ),,तारकेश्वर जयसवाल एवं समस्त मालखरौदा के समूह समस्त खिलाड़ी बंधु साथ ही (24आज तक के प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार (राजा)के सभी साथी ने सहयोग साथ दिया एवं र्ययकर्ता ग्रामीण मिलकर शहीद समारोह को मनाया गया।
Leave a Reply